सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. रील के जरिए लोग अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं. ऐसा ही एक डांस का रील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कपल छत पर डांस करता दिखाई दे रहा है. जनता को दोनों का डांस काफी पसंद आया. लोग उन्हें प्रभु देवा और माइकल जैक्सन बुला रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक महिला साड़ी में डांस करती है इसके बाद पीछे से एक शख्स आकर उसे ज्वाइन करता है. दोनों मिलकर प्रभु देवा के पॉपुलर गाने 'मुकाबला-मुकाबला' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का डांस इतना शानदार था कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है.
Parbhu deva pro maxx🤣 pic.twitter.com/WEIAE8cTQR
— Kaneez Surka (@unknownca_) October 25, 2024
ये भी पढ़ें-प्यार के लिए पार कर डाली सीमा, प्रेमिका से मिलने की आस में पाकिस्तान से भारत पहुंचा युवक
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- बेहतरीन डांस, प्रभु देवा और माइकल जैक्सन को फेल कर रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है- क्या मस्त डांस किया है. तीसरे यूजर ने लिखा है- यहां पर तो प्रभु देवा ही फेल होता दिख रहा है. वीडियो को अब तक 2 लाख 84 हजार से अधिक व्यूज मिले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: मुकाबला-मुकाबला पर कपल ने किया ऐसा डांस, लोगों ने कहा- 'प्रभु देवा प्रो मैक्स'