Viral Video News: सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन दूल्हे और दुल्हन की डांस एंट्री वाले वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक और शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन का डांस देख कर सभी दंग रह गए. खास बात यह है कि इस वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को स्टेज पर डांस करते देख थोड़ा नाराज हो जाता है, लेकिन जो वीडियो अब वायरल हो रहा है. वो इससे काफी अलग है.
क्या है वीडियो में
वीडियो में दुल्हन इतनी मग्न होकर डांस करती है कि वह चादर के नीचे से निकलकर मंच पर आ जाती है. यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Kohled_Eyes_ के हैंडल से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस नहीं आए.
Mout aajaye pr esa confident na aaye ...😂 pic.twitter.com/4WBrM5gB7z
— Ꮪᴀקɴᴀ Dᴜʙᴇʏ ♡ (@Kohled_Eyes_) December 4, 2024
ये भी पढ़ें- Meerut: 20 रुपये में गंजेपन का इलाज! खबर सुनते ही दौड़ पड़ी भीड़, आयोजकों के छूटे पसीने|VIDEO
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, इतना कॉन्फिडेंस हर किसी के पास नहीं होता. एक और यूजर ने पूछा, "इनको शर्म नहीं आती?" वहीं, कुछ यूजर्स ने इस पर हंसी भी उड़ाई और कहा कि यह परफॉर्मेंस कुछ ज्यादा ही आत्मविश्वास से भरी हुई है. वीडियो पर हो रही चर्चाओं के बीच, यूजर्स ने दुल्हन के आत्मविश्वास को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दुल्हन ने एंट्री के दौरान किया 'सैयां सुपरस्टार' पर डांस, ऐसा जोश देख रिश्तेदार रह गए हैरान