मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से को दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है. आजकल जहां लोग दूसरों का एहसान भूल जाते हैं वहीं, ग्वालियर के DSP संतोष पटेल अपने संघर्ष के दिनों को भूले नहीं और जो सब्जी विक्रेता उनकी मदद करता था उसे धन्यवाद देने पहुंचे. दरअसल, संतोष इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दिनों में भोपाल में रहते थे. छात्र जीवन के दौरान जब उनके पास पैसों की कमी होती तो उस समय पास में सब्जी का ठेला लगाने वाले सलमान उन्हें फ्री में खाने के लिए बैंगन और टमाटर दे देते थे.
14 साल बाद मिलने पहुंचे DSP
DSP संतोष पटेल पढ़-लिख कर काबिल बन गए, लकिन इसके बाद भी वो उन दिनों को भूले और न ही सलमान को. करीब 14 साल बाद वो सलमान से मिलने उन्हीं गलियों में पहुंचे. संतोष ने अपने X अकाउंट पर अपनी और सलमान की मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले सरकारी गाड़ी देखकर सलमान थोड़ा सहम जाता है. लेकिन जैसे ही वो संतोष को देखता है, उसे भी 14 साल पुरानी सारी बातें याद आ जाती हैं.
सलमान ख़ान से भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के समय मुलाक़ात हुई थी। ये हमारी भावनाओं को समझकर फ्री में सब्ज़ी दे दिया करते थे।14 साल बाद जब अचानक मिले तो दोनों बहुत खुश हुए।बुरे समय में साथ निभाने वाले को भूल जाना किसी पाप से कम नहीं।बंदे में एक दोष न हो, बंदा ऐहसान फ़रामोश न हो pic.twitter.com/FMTdOW5cBH
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) November 10, 2024
ये भी पढ़ें-मॉडिफिकेशन का शौक इस शख्स को पड़ा महंगा, Bolero को बना रखा था Thar, पुलिस ने चालान के साथ थमा दिया...
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डीएसपी संतोष पटेल ने सब्जी विक्रेता से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम सलमान बताया. इतना सुनते ही डीएसपी संतोष पटेल गाड़ी से उतरकर सलमान को अपने गले से लगा लेते हैं. इसके बाद वो अपने पुराने दिनों की सारी बातें साझा करते हैं. अचानक 14 साल बाद मिलने के बाद दोनों को बेहद खुशी हुई. इस वीडियो को यूजर्स का ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: पैसे न होने पर फ्री में देता था सब्जी, 14 साल बाद DSP बन मिलने पहुंचा शख्स, वीडियो ने जीता दिल