डीएनए हिंदी: एक दूल्हा दुल्हन जो 30 साल पहले मर गए थे उनकी शादी हुई है. सुनने में यह कहानी काफी अजीब लग रही है. आप शायद सोच रहे होंगे कि 30 साल पहले मरने वाले एक दूल्हा और दुल्हन ने अपनी मौत के बाद कैसे शादी के बंधन में बंध गए.  भले ही यह कोई मजाक लग रहा हो लेकिन यह कोई मजाक नहीं है क्योंकि यह दक्षिण कन्नड़ की परंपरा का हिस्सा है. 

दरअसल,एनी अरुण ने एक ट्विटर थ्रेड साझा किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वह नेटिज़न्स को दक्षिण कन्नड़ परंपरा  की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं.  अरुण ने यह कहते हुए शुरुआत की कि वह 28 जुलाई को एक शादी में शामिल हुए था और जहां लगभग 30 साल पहले दूल्हा और दुल्हन दोनों का निधन हो गया और फिर भी उनके परिवारों ने उनकी शादी करने का फैसला किया है. यदि आप उन लोगों में से हैं जो अभी आश्चर्य से अपना सिर खुजला रहे हैं तो चलिए इसे समझते हैं. 

अरुण ने लिखा, “मैं आज एक शादी में शामिल हो रहा हूँ. आप पूछ सकते हैं कि यह एक ट्वीट क्यों तो आपको बता दूं कि दूल्हा वास्तव में मर चुका है और दुल्हन भी मर चुकी है. लगभग 30 साल पहले की तरह दोनों मर चुके हैं और आज उनकी शादी है जो लोग दक्षिण कन्नड़ की परंपराओं के आदी नहीं हैं, उनके लिए यह अजीब लग सकता है."

WBSSC Scam की आंच में झुलसे पार्थ चटर्जी, मंत्री पद छिना, TMC के सभी पदों से भी हटाए गए

उन्होंने आगे लिखा कि यह एक "गंभीर परंपरा" है, जहां मृतक दूल्हा और दुल्हन के परिवार भाग लेते हैं और किसी भी बच्चे को इस मिलन को देखने की अनुमति नहीं है. “उन लोगों के लिए जो बच्चे के जन्म के समय मर जाते हैं उनकी शादी आमतौर पर दूसरे बच्चे से कर दी जाती है जो बच्चे के जन्म के दौरान मर जाता है. सभी रीति-रिवाज किसी भी शादी की तरह ही होते हैं. सगाई के लिए दो परिवार एक दूसरे के घर जाते हैं." 

यह भी पढ़ें- 'आंखों से सामने चीख रही थी मां, पापा ने मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग'

खास बात यह है कि अरुण ने इस दौरान मृतक दूल्हा दुल्हन की एक वीडियो भी शेयर की है. साथ ही मृतकों की इस शादी में खाने पीने की भी खास व्यवस्था होती है जो कि बेहद आश्चर्यचकित करने वाली स्थिति है. ऐसे में कई लोगों ने अरुण की इस कहानी को अजीब बताया है तो कई लोगों ने इसे अजीब कहा है और सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Viral Video: 30 years ago, the bride and groom had died, now the family got married, see the video
Short Title
30 पहले हुई थी दूल्हा-दुल्हन की मौत, अब परिजनों ने कराई शादी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video: 30 years ago, the bride and groom had died, now the family got married, see the video
Date updated
Date published
Home Title

30 साल पहले हुई थी दूल्हा-दुल्हन की मौत, अब परिजनों ने कराई शादी, देखिए इस अजीबो-गरीब शादी का वीडियो