डीएनए हिंदी: कई सरकारी अफसर ऐसे हैं, जिनका सोशल मीडिया पर शेयर किया गया कोई भी पोस्ट वायरल हो जाता है. खासतौर पर भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के अधिकारियों की तरफ से पोस्ट किए जाने वाले वीडियो-फोटो तो जमकर चर्चित होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो IFS अफसर सुशांत नंदा (IFS officer Susanta Nanda) ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों के लिए जबरदस्त उत्सुकता का विषय बन गया है. लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक टी-एस्टेट के अंदर खड़े टाइगर के इस वीडियो को देखकर लोगों को 90 के दशक का एक मशहूर चायपत्ती विज्ञापन भी याद आ गया है.
दक्षिण भारत में शूट किया गया है वीडियो
आईएफएस अफसर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक टाइगर किसी टी-एस्टेट के अंदर खड़ा हुआ है. यह वीडियो दक्षिण भारत की किसी टी-स्टेट में शूट किया है, जिसे पहले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मानो ने शेयर किया. इसके बाद सुशांत नंदा ने इसे रिशेयर किया है. बृहस्पतिवार सुबह करीब 10.42 बजे शेयर किए गए इस वीडियो को ट्विटर पर 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एक टी-एस्टेट में शाही अंदाज वाला टाइगर, कुछ लोग सफारी में टाइगर रिजर्व जाते हैं, कई बार जाते हैं और एक बार भी (टाइगर को) नहीं देख पाते और कुछ लकी होते हैं कि ऐसा भव्य दृश्य देखने को मिल जाता है.
Here is a majestic tiger in a tea estate. Some go to Tiger Reserves in Safari, number of times & don’t spot one & some are lucky to have such a grandeur view.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 2, 2023
Via @Mano_Wildlife pic.twitter.com/NN73pVRMK2
ट्विटर यूजर्स ने दिया है जमकर रिएक्शन
इस वीडियो को ट्विटर पर जमकर रिएक्शन मिला है. ट्विटर यूजर्स ने इस पर जमकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, इसने मुझे 80 के दशक का पुराना लिप्टन टाइगर चाय विज्ञापन याद दिला दिया. दूसरे यूजर ने लिखा, कितनी शार्प कंट्रास्टिंग इमेज है- एक चाय बागान में एक शाही बाघ- हालांकि सुंदर दिखने वाले चाय बागान जंगलों के नुकसान और कृत्रिम 'वन द्वीपों के निर्माण का संकेत देते हैं. इसी तरह अन्य भी बहुत सारे लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं, जिन्हें पढ़कर आपको मज आ जाएगा.
पढ़ें- Vande Bharat Express: पीएम मोदी देंगे इस राज्य को दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए कब से चलेंगी
Reminds me of the old Lipton Tiger Tea ad of 80's
— ASWINI ACHARYA (@AA7111) February 2, 2023
So awesome
— sushanth (@sushantmuthyala) February 2, 2023
Pehle Cheetah bhi Peeta tha
Ab Tiger bhi 😃
So lucky they are...I went many tiger reserves like Ranthampore, Mudumalai and parambikulam. But had a chance to see only elephants, deer and buffalos....🐯😋
— Sathishkumar Chandrasekaran (@sathishchandra_) February 2, 2023
What a sharply contrasting image- a majestic Tiger in a Tea estate- Tea estates although appearing beautiful signify loss of forests and creation of artificial 'forest islands'
— Priyvrat Gadhvi (@Priyvratgadhvi) February 2, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आईएफएस अफसर ने शेयर किया ऐसा वीडियो, लोगों को याद आया चायपत्ती का विज्ञापन