डीएनए हिंदी: कई सरकारी अफसर ऐसे हैं, जिनका सोशल मीडिया पर शेयर किया गया कोई भी पोस्ट वायरल हो जाता है. खासतौर पर भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के अधिकारियों की तरफ से पोस्ट किए जाने वाले वीडियो-फोटो तो जमकर चर्चित होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो IFS अफसर सुशांत नंदा (IFS officer Susanta Nanda) ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर लोगों के लिए जबरदस्त उत्सुकता का विषय बन गया है. लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक टी-एस्टेट के अंदर खड़े टाइगर के इस वीडियो को देखकर लोगों को 90 के दशक का एक मशहूर चायपत्ती विज्ञापन भी याद आ गया है.

पढ़ें- Delhi liquor scam: आम आदमी पार्टी ने घोटाले के पैसे से लड़ा था ये चुनाव, जानिए ED की चार्जशीट में क्या है

दक्षिण भारत में शूट किया गया है वीडियो

आईएफएस अफसर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक टाइगर किसी टी-एस्टेट के अंदर खड़ा हुआ है. यह वीडियो दक्षिण भारत की किसी टी-स्टेट में शूट किया है, जिसे पहले वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मानो ने शेयर किया. इसके बाद सुशांत नंदा ने इसे रिशेयर किया है. बृहस्पतिवार सुबह करीब 10.42 बजे शेयर किए गए इस वीडियो को ट्विटर पर 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, एक टी-एस्टेट में शाही अंदाज वाला टाइगर, कुछ लोग सफारी में टाइगर रिजर्व जाते हैं, कई बार जाते हैं और एक बार भी (टाइगर को) नहीं देख पाते और कुछ लकी होते हैं कि ऐसा भव्य दृश्य देखने को मिल जाता है.

पढ़ें- Bettiah Train Accident: 100 किमी/घंटा की स्पीड से चल रही सत्याग्रह एक्सप्रेस का इंजन 5 डिब्बे छोड़कर दौड़ा, फिर हुआ कुछ ऐसा

ट्विटर यूजर्स ने दिया है जमकर रिएक्शन

इस वीडियो को ट्विटर पर जमकर रिएक्शन मिला है. ट्विटर यूजर्स ने इस पर जमकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, इसने मुझे 80 के दशक का पुराना लिप्टन टाइगर चाय विज्ञापन याद दिला दिया. दूसरे यूजर ने लिखा, कितनी शार्प कंट्रास्टिंग इमेज है- एक चाय बागान में एक शाही बाघ- हालांकि सुंदर दिखने वाले चाय बागान जंगलों के नुकसान और कृत्रिम 'वन द्वीपों के निर्माण का संकेत देते हैं. इसी तरह अन्य भी बहुत सारे लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं, जिन्हें पढ़कर आपको मज आ जाएगा.

पढ़ें- Vande Bharat Express: पीएम मोदी देंगे इस राज्य को दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए कब से चलेंगी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Viral Tiger Video IFS officer tea estate video of majestic tiger remind peoples lipton tiger tea advt
Short Title
आईएफएस अफसर ने शेयर किया ऐसा वीडियो, लोगों को याद आया चायपत्ती का विज्ञापन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Tiger Video in Tea Estate
Caption

Viral Tiger Video in Tea Estate

Date updated
Date published
Home Title

आईएफएस अफसर ने शेयर किया ऐसा वीडियो, लोगों को याद आया चायपत्ती का विज्ञापन