Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के आपसी संघर्ष के वीडियो अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसा ही एक रोमांचक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल के राजा कहे जाने वाले बब्बर शेर और एक जंगली भैंसे के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा जा सकता है. भैंसे ने अपनी ताकत और आक्रामकता से शेर को इस कदर पछाड़ दिया कि वह जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गया.
भैंसे ने दिखाया दम, शेर ने दिखाई पीठ
वीडियो में नजर आता है कि शेर भैंसे पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन भैंसा तुरंत पलटवार करते हुए उसे अपनी सींगों से दूर भगा देता है. शेर बार-बार कोशिश करता है, लेकिन भैंसे की ताकत के आगे उसकी एक न चलती. आखिरकार, शेर अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकलता है. भैंसे के इस साहसिक प्रदर्शन ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लिया है.
'लगता है भाई नाराज हो गए हैं'
दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Am_Blujay नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है , 'लगता है भाई नाराज हो गए हैं.'
ये भी पढ़ें: Viral: जब बीच बाजार में ही भिड़ गए स्पाइडरमैन और सैंटा, फिर हो गई खतरनाक फाइट, खूब चले लात-घूंसे देखें Video
लोगों ने लिए शेर के मजे, भैंसे को बताया हीरो
Bro was pissed off 😂😂😂 pic.twitter.com/qQTTH8WAPk
— The Instigator (@Am_Blujay) December 23, 2024
इस वीडियो पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जंगल का राजा आज खुद प्रजा के सामने शर्मिंदा हो गया. वहीं, दूसरे ने लिखा, भैंसा तो असली हीरो निकला, जिसने शेर को उसकी औकात दिखा दी. वहीं कुछ लोगों ने इसे प्राकृतिक संतुलन और जंगल की सच्चाई का बेहतरीन उदाहरण बताया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भैंसे की ताकत के आगे ढेर हुआ जंगल का राजा, शेर की हालत देख लोग हैरान, देखें Video