Gurgaon News: गुड़गांव में एक महिला और एक किराएदार के बीच की बातचीत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. महिला, शिवांगी शाह, शहर में किराए पर कमरा ढूंढ रही थीं, जब उनके और किराएदार के बीच अनोखी चैट हुई. इस बातचीत में किराएदार ने महिला से उसके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल पूछे, जिससे ऑनलाइन यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई.
क्या है पोस्ट
बातचीत की शुरुआत में किराएदार ने गलती से पूछा, क्या तुम्हारे पास डेट है? महिला ने इसे गलतफहमी समझते हुए जवाब दिया कि वह दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में शिफ्ट हो सकती हैं. इसके बाद, किराएदार ने सवाल को साफ करते हुए सीधे महिला से उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा.
House hunting in Gurgaon is wild pic.twitter.com/OUEmEabbKs
— Shivangi Shah (@shivangishahaha) December 9, 2024
ये भी पढ़ों- फिर बड़ा गेम करने के मूड में हैं Chirag Paswan? राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू
बॉयफ्रेंड को लेकर पुछा सवाल
शिवांगी ने बताया कि उनका एक बॉयफ्रेंड है जो गुड़गांव से बाहर रहता है. इस पर किराएदार ने फिर पूछा कि क्या वह सीरियस रिलेशनशिप में हैं. महिला ने जवाब दिया कि वह कैजुअल रिलेशनशिप में यकीन रखती हैं और ऐसी ही सोच रखने वाली महिला रूममेट की तलाश में हैं. इस बातचीत पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ लोगों ने किराएदार के सवालों को अनुचित और व्यक्तिगत बताया, जबकि कुछ इसे सामान्य बातचीत मान रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉयफ्रेंड है तुम्हारा? महिला से किराएदार ने पूछा रिलेशनशिप स्टेटस, जवाब सुनकर सब रह गए दंग