Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग क्रिएटिव और अनोखी चीजें देखने को मिल जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही स्टॉल चर्चा में है, जिसका नाम लोगों का ध्यान खींच रहा है. आमतौर पर चाय की दुकानें अपने नामों में पारंपरिक शब्दों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटके है. इस स्टॉल का नाम ChaiGPT रखा गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.
स्टॉल के नाम में दिखी क्रिएटिविटी
इस स्टॉल का नाम ChaiGPT है, जहां GPT का मतलब है Genuinely Pure Teas. इसके साथ ही इसका एक खास टैगलाइन है: "Enhanced with AI (Adrak & Ilaichi)". इस अनोखे नाम और क्रिएटिव मार्केटिंग ने लोगों को आकर्षित किया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूब से सीखकर मदरसे में छापता था नकली नोट, पांच बीवियों वाले पति ने किया फर्जी सीरीज जैसा काम
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
यह फोटो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @MathRestaurant नामक अकाउंट से शेयर की गई है. फोटो के कैप्शन में सिर्फ ChaiGPT लिखा गया है. पोस्ट को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. यह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. फोटो देखने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इसे "मार्केटिंग का भगवान" बताया, तो दूसरे ने इसे "पूरी तरह क्रेजी आइडिया" करार दिया. कई लोग इस आइडिया की तारीफ कर रहे हैं और इसे नए जमाने का उदाहरण मान रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मार्केट में ChatGPT की जगह आई ChaiGPT, स्टॉल की फोटो देख लोग बोले- एकदम क्रेजी है!