Viral: अगर आपके पास गर्लफ्रेंड या कोई महिला मित्र नहीं है तो आप चिड़ियाघर नहीं जा सकते जी हां, दरअसल जापान के टोचिगी प्रांत में स्थित एक चिड़ियाघर ने हाल ही में अनोखा फैसला लिया है. इस फैसले की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है. बताते चलें कि चिड़ियाघर की तरफ से फैसला लिया गया है कि पुरुष अकेले चिड़ियाघर नहीं आ सकते है, या तो वह अपने परिवार के साथ आए या फिर किसी महिला मित्र के साथ जू आए.
क्यों लिया ये अनोखा निर्णय
इस चौकानें वाले फैसले के पीछे की वजह जान आप चौंक जाएंगे. इस चिड़ियाघर की निदेशक मीसा मामा के मुताबिक, उन्हें यह कड़ा फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योकिं चिड़ियाघर के अंदर छेड़छाड़ की खबरें लगातार सामने आ रही थी. उन्होंने ये भी बताया कि यहां आने वाले कुछ पुरुष महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. इस वजह से महिलाओं को काफी असुरक्षित महसूस हो रहा था. इन हरकतों से चिड़ियाघर का महौल भी खराब हो रहा था.
ये भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से लेकर अतंकवाद तक कई बड़े ऐलान, ट्रंप बोले- PM मोदी मुझसे बेहतर
नजरअंदाज करने की कोशिश
उन्होंने ये भी बताया कि यहां आम तौर तो परिवार या जोड़े ही आते हैं. लेकिन कुछ पुरुषों के कारण पूरे चिड़ियाघर का महौल खऱाब हो रहा था. पहले हमने इस पर गौर नहीं किया और नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब हालात और बिगड़ने लगे तो फिर हमे मजबूरन ये फैसला लेना. महिला आगंतुकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, चिड़ियाघर ने पुरुषों की अकेले एंट्री पर प्रतिबंध लगाने का नोटिस जारी कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral
Viral: अब बिना महिला मित्र के नहीं घूम सकते चिड़ियाघर, लागू हुआ अनोखा नियम, जानें वजह