इंटरनेट पर आए दिन मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार तो इन वीडियो को देखकर इतनी हंसी आती है के पेट दर्द होना शुरू हो जाता है. कुछ वीडियो ऐसे होते है कि लोग बिना शेयर करे रह नहीं सकते. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
इस वीडियो को उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला ने अपने पति के गंजेपन का बढ़िया उपयोग किया है. वीडियो में मे महिला अपने पति के सिर पर रोटी बनाती हुई नजर आ रही है. आम तौर पर रोटी को चकले पर बेली जती है लेकिन इस महिला ने तो अपने पति के सिर को ही चकला बना लिया.
Your dinner is getting ready! pic.twitter.com/wOdm5COqvW
— Harsh Goenka (@hvgoenka) October 21, 2024
ये महिला अपने पति के सर पर बहुत आराम से रोटियां बेल पा रही है. उधर अपने सिर पर बेली गई रोटियों को शख्स खुद ही तवे पर पका रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए हैं.इसे हर्ष गोयनका ने अपने X के हैंडल @hvgoenka पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'आपका डिनर तैयार हो रहा है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

making roti on bald head
पति के गंजेपन का महिला ने किया सदुपयोग, इंटरनेट पर Video डालते ही जनता रह गई दंग