महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों खेमों में हार का गम है लेकिन साथ ही जीत की खुशी भी मनाई जा रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है, वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन के साथ मिलकर कांग्रेस ने बहुमत हासिल की. इसी बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग अलग-अलग तरह के मीम्स बनाकर जमकर मजे ले रहे हैं.
Big thanks to Rahul Gandhi
From all the Karyakartas of MahaYuti #ElectionResults pic.twitter.com/fD3SDJ9yC8
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) November 23, 2024
कहीं जीत कहीं हार
एक तरफ जहां झारखंड में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस में खुशी है वहीं महाराष्ट्र में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ बीजेपी को महाराष्ट्र में मिली बंपर जीत को लेकर जश्न जारी है. हालांकि, झारखंड में बीजेपी को भी हार का सामना करना पड़ा है. अब इंटरनेट यूजर्स इस चुनावी नतीजे पर देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी और इलेक्शन में उतरे बाकी सभी नेताओं पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं.
#ElectionResults pic.twitter.com/XidPKV2bsl
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) November 23, 2024
ये भी पढ़ें-Mumbai: नवनीत राणा ने महायुति की जीत का ऐसे मनाया जश्न, पति के जीतते ही शुरू हो गया डांस, देखें Video
मीम्स की आई बाढ़
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पंचायत वेब सीरीज के एक सीन को रैंडम वीडियो के साथ जोड़कर, महाराष्ट्र चुनावों में इंडिया गठबंधन के महाविकास अघाड़ी को बीजेपी वाले महायुति गठबंधन की जीत को ताकते हुए दिखाया गया. एक यूजर ने नरेंद्र मोदी को बॉस ऑफ इंडियन पॉलिटिक्स बताया. ऐसे कई माम्स से सोशल मीडिया भर गया है.
Remember kids, There is one and only boss in Indian politics -
NARENDRA MODI 🔥🔥🔥😻#ElectionResults pic.twitter.com/gQlf43DzJ1
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) November 23, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Election Memes: महाराष्ट्र-झारखंड के चुनावी नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल, इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़