सोशल मीडिया पर रोज़ाना नए-नए पोस्ट और वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक नया मामला चर्चा में आया है. यह मामला एक्स से जुड़ा है, जहां एक यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दिख रहा है कि मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) को कई बार एलन मस्क (Elon Musk) ने टैग किया, लेकिन उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया. इस स्क्रीनशॉट ने सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल बना दिया और यूजर्स ने इसे लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दीं हैं.

स्विफ्ट ने किसे समर्थन देने का ऐलान किया 
अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और कई सेलेब्रिटी भी अपनी राय दे रहे हैं. इस बीच टेलर स्विफ्ट का राष्ट्रपति चुनाव पर हालिया बयान चर्चा का विषय बन गया. स्विफ्ट ने कमला हैरिस और टिम वॉल्ज को समर्थन देने की बात की, जिसके बाद एलन मस्क का बयान  भी सुर्खियों में आ गया है.

मस्क ने कई बार किए प्रयास 

एलन मस्क ने कई बार टेलर स्विफ्ट को टैग करने की कोशिश की है, लेकिन स्विफ्ट ने कभी भी उनकी पोस्ट का जवाब नहीं दिया. जब स्विफ्ट को टाइम मैगजीन द्वारा 2023 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया, तो मस्क ने ट्वीट कर बधाई दी और इसके बाद के लोकप्रियता के बारे में सुझाव दिया, लेकिन इस पर भी स्विफ्ट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

क्या  फ्रेंड जोन हो गए एलन मस्क 
इसके अलावा, जब स्विफ्ट ने अपनी एल्बम '1989' की फिर से रिलीज़ का प्रचार किया, तो मस्क ने उन्हें एक्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करने का सुझाव दिया, लेकिन स्विफ्ट ने फिर भी कोई रिप्लाइ नहीं दिया. कई यूजर्स ने मजाक में कहा कि 'एलन अब फ्रेंड जोन में चले गए हैं और  निश्चित रूप से निराश होंगे'.

It’s a new soundtrack 🩵 Here are the back covers and vault track titles for 1989 (my version) I can’t wait for this one to be out, seriously. Thank you for playing along, sleuthing, puzzling and making these reveals so much chaotic fun (which is the best kind of fun, after all… pic.twitter.com/s3QrxGpXhP

डीएम में चल रही होगी बात 
एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि, हालांकि टेलर स्विफ्ट ने एलन मस्क को जवाब नहीं दिया है लेकिन हमें पता है वह डीएम में बातचीत कर रही हैं. इसके अलावा भी कई दूसरे यूजर्स ने अपनी अपनी अलग राय दी है. बहरहाल इस पोस्ट में कितनी सच्चाई है वो तो अब एलन मस्क और टेलर स्विफ्ट ही बता पाएंगी, लेकिन फिलहाल कुछ यूजर्स एलन मस्क की जमकर टांगें खींच रहे हैं.
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
viral claim by x user taylor swift never replied to elon on social media platform
Short Title
Elon Musk का मैसेज हुआ वायरल, इस लड़की ने लंबे समय से किया इग्नोर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
elon Musk
Date updated
Date published
Home Title

Elon Musk का मैसेज हुआ वायरल, इस लड़की ने लंबे समय से किया इग्नोर, लोगों ने भी खोल दी पोल, जानें पूरी कहानी...

Word Count
502
Author Type
Author