ये तो हम सभी जातने है कि समंदर की गोद में बहुत कुछ छिपा हुआ है जिससे हम अनजान है. समुद्र की गहराई कई ऐतिहासिक चीजें, कई रत्न और कई आसधियां छिपी हुई है. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल समुद्र के किनारे खेलते हुए 9 साल के बच्चे को एक अजीब सा पत्थर मिला. बच्चे ने उस पत्थर को घर लाकर छुपा लिया.
ये पूरा मामला इंग्लैंड के ससेक्स का है. यहां रहने वाला बच्चा विटन कई साल पहले 9 साल की उम्र में समंदर किनारे टहलने गया था. तब ये रहस्यमयी पत्थर उन्हें मिला था. उन्होंने इसे बिना सोचे-समझे घर लाकर रख दिया. कई सालों बाद वह अपने दोस्तों के साथ म्यूजियम घूमने गया. म्यूजियम में विटन ने ठीक वैसा ही पत्थर देखा जैसा उसके पास था.
म्यजियम में खुला रहस्य
विटन को यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ. उसने वापस घर आकर अपने परिवार को पूरी बात बताई, इनता जानने के बाद परिवार ने उस पत्थर की जांच कराने की सोची. विटन ने अपनी अलमारी रखा पत्थर जांच के लिए दे दिया. जांच में सामने आया जिस पत्थर को विटन ने सालों से अपनी आलमारी में रखा थी वह मध्य पाषाण काल की कुल्हाड़ी का एक हिस्सा थी.
ये भी पढ़ें-क्रिसमस से पहले वैज्ञानिकों का बड़ा तोहफा! 1700 साल बाद सामने आया असली 'सेंटा क्लॉज' का चेहरा
इस कुल्हाड़ी को निएंडरथल मानव ने अपने हाथों से बनाया था. विटन की अलमारी रखी इस अद्भुत चीज के स्च्चाई जानकर सभी परिवार वाले चौंक गए. अब इसे ब्रिटिश म्यूज़ियम की पोर्टेबल पुरावशेष योजना के तहत रजिस्टर कराया जाएगा और आम लोग भी इसे देख सकेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: समंदर किनारे बच्चे को मिली रहस्यमयी चीज, सच्चाई जानकर दंग रह गए सब लोग