डीएनए हिंदी: आजकल लोग बाइक पर कुछ भी उल्टी सीधी हरकत करते पाए जाते हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है. अभी कुछ दिन पहले लखनऊ के कपल का वीडियो वायरल हुआ था जो कि चलती स्कूटी में रोमांस कर रहा था. अब एक घटना इंदौर से सामने आई है, जहां ठंड से बचने के लिए एक शख्स चलती गाड़ी में जलती सिगड़ी पर आग तापता नजर आ रहा है.
दरअसल, इंदौर के इस वीडियो में एक युवक बाइक चला रहा है तो दूसरा युवक बाइक पर पीछे बैठकर सिगड़ी पर आग से हाथ सेंक रहा है. देश का सबसे स्वच्छ शहर ट्रैफिक के अनुशासन में बहुत पीछे है. यह वीडियो इसका सटीक उदाहरण है.
महाराष्ट्र में काले जादू का खौफनाक अंजाम, महिला को जबरदस्ती खिलाया इंसानी हड्डियों का पाउडर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद ट्रैफिक एडिशनल डीसीपी ने दावा किया है कि बाइक सवार युवकों के खिलाफ यातायात नियम उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी. बाइक सवार युवकों का कहना है कि ठंड बहुत ज्यादा थी. वह जरूरी काम से बाहर निकले थे इसलिए ठंड से बचने के लिए यह तरीका निकाला. युवकों का कहना है कि वे दोनों ही स्टूडेंट्स हैं.
ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के वीडियो डालने के लिए युवक ऐसे वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए नियमों का उल्लंघन करते हैं. उन्होंने कहा है कि चलती बाइक पर आग की भट्टी रखकर घूमना नियम विरुद्ध है. बाइक में पेट्रोल रहता है जिससे आगजनी की घटना हो सकती थी.
Noodles के शौकीन जरूर देखें ये वीडियो, चाउमीन खाने से हो जाएगी नफरत
बता दें कि बाइक सवार अपने साथ साथ दूसरे की जान भी जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे थे. इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि दोबारा कोई और इस प्रकार के नियमों की धज्जियां ने उड़ाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चलती बाइक पर सिगड़ी जलाकर आग ताप रहा था शख्स, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो