डीएनए हिंदी: हरियाणा के फतेहाबाद शहर के गांव में एक ग्रामीणों ने मिसास पेश करते हुए एक कारनामा किया है. फतेहाबाद जिले के गांव नाढोड़ी में मात्र एक वोट से चुनाव हार गए प्रत्याशी सुंदर का सम्मान बढ़ाते हुए ग्रामीणों ने उन्हें 11 लाख 11 हजार रुपये की नगदी, एक गाड़ी और जमीन तोहफे में दी है.
नगदी और स्विफ्ट गाड़ी की रकम ग्रामीणों की तरफ से जुटाई गई. जबकि जमीन सुभाष भांभू नामक ग्रामीण की तरफ से दी गई है. गांव के इस प्रयास की हर तरफ प्रशंसा हो रही है. वहीं सुंदर ने भी लोगों का आभार प्रकट किया और कहा कि ग्रामीणों का यह प्यार ही सबसे बड़ी जीत है.
ये भी पढ़ें - Bihar: शादी से पहले बदला दूल्हा, टेंट में मचा हंगामा, एक रिश्तेदार की मौत
आपको बता दें कि गांव नाढोड़ी में कुल 5085 वोट हैं, जिनमें से 4416 पोल हुए थे. गांव के सुंदर और नरेंद्र दो प्रत्याशी मैदान में थे. हैरानी कर देने वाले परिणाम में सुंदर को 2200 वोट आए, जबकि नरेंद्र को 2201 वोट मिले और वे मात्र एक वोट से चुनाव जीत गए. इसके बाद ग्रामीणों ने यह अनूठी मिसाल पेश कर दी.
ये भी पढ़ें - Viral News: शख्स ने कार की छत पर खोल दी दुकान, खरीदार भी करते हैं सलाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
1 वोट से हारे प्रत्याशी को गांव वालों ने किया माला-माल, खरीदी गाड़ी, नाम कर दी जमीन