डीएनए हिंदीः आपने अपनी लाइफ में चोरी के कई वीडियो देखे होंगे. इनमें से कुछ आपको सामान्य लगे होंगे तो कुछ को देखकर आप हैरान भी हुए होंगे. हम भी आपके लिए आज एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर एक पल के लिए तो आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा. वीडियो में एक महिला इतने शातिर तरीके से हाथ की सफाई करती नजर आ रही है कि उसे देख किसी का भी सिर चकरा जाए.
वीडियो की शुरुआत में आप एक महिला को मेट्रो स्टेशन पर खड़ा हुआ देखेंगे. महिला के साथ एक शख्स भी वहां मौजूद था. हालांकि, ये शख्स मेट्रो के अंदर और महिला मेट्रो के दरवाजे के बिल्कुल सामने खड़ी थी. महिला काफी देर तक शख्स से बाते करती रही. वहीं, मेट्रो के अंदर मौजूद ये शख्स अपने फोन की ओर देखते हुए चुपचाप महिला की बातें सुन रहा था. अब आगे वहां क्या हुआ, आप खुद ही देख लीजिए-
यहां देखें वीडियो-
Ohh didi 😂😭😂 pic.twitter.com/70eRiCOFmn
— Meme Farmer (@craziestlazy) September 14, 2022
यह भी पढ़ें- स्कूल ने पढ़ाई-लिखाई के लिए बनाया था ऐप, पेरेंट्स को भेज दी गईं Nude Photos और प्राइवेट चैट
क्यों चकरा गया ना दिमाग? वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला ने पहले शख्स को अपनी बातों में उलझाया, इसके बाद जैसे ही मेट्रो के दरवाजे बंद हुए, उसने बड़ी ही सफाई से शख्स के हाथों से फोन छीना और वहां से चलती बनी. यह सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि शख्स को संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला.
हाथ की सफाई का हैरान कर देने वाला यह वीडियो @craziestlazy नाम के यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे अबतर 1.2M से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल है, लोग रह रहकर पूछ रहे हैं कि अगर मेट्रो के अंदर, इतने कैमरों की निगरानी में भी इस तरह की चीजें हो सकती हैं तो आम आदमी कहां सेफ है?
यह भी पढ़ें- बच्चा चोरी के आरोप में किन्नर को बुरी तरह पीटा, रूह कंपा देगा वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चोरी का ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा होगा, चलती Metro से मोबाइल उड़ा ले गई लड़की