डीएनए हिंदी: शेर, चीते, बाघ, तेंदुए, लोमड़ी, गिद्ध जैसे कई मांसाहारी जीव-जंतुओं के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक चिड़िया के बारे में बताने वाले हैं. यह चिड़िया दूसरे पक्षियों का खून पीकर जिंदा रहती है. यह देखने में तो सीधा-सादा होता है लेकिन है बहुत ही खतरनाक. इसे लोग वैंपायर बर्ड भी कहा जाता है. वैसे इसका नाम वैंपायर फिंच और असल में Geospiza difficilis septentrionalis है.

यह चिड़िया देखने में बहुत छोटी होती है. ये प्रजाति केवल डार्विन और वुल्फ आईलैंड पर पाई जाती है. ये आइलैंड गालापैगोस आर्किपिलागो में हैं. वैसे तो पक्षियों का खाना फल, सब्जी या कीड़े होते हैं लेकिन जब इन्हें खाना नहीं मिलता तो ये अपनी नुकीली चोंच से मार-मारकर दूसरे पक्षियों की चमड़ी फाड़ कर उनका खून पीकर जिंदा रहती है.

यह भी पढ़ें: Viral: सीने में दर्द हुआ तो पता चला फेफड़े में फंसी है 5 साल पहले खोई नोज रिंग

ये चिड़िया ब्लू फुटेड बॉबू नाम की चिड़िया का खून चूसती है जो एक समुद्री पक्षी है और आकार में वैंपायर बर्ड से बहुत बड़ी होती है. मगर ये चिड़िया इस हमले का विरोध नहीं करती. चिड़िया इन पक्षियों के पीछे बैठती है और तब तक चोंच मारती रहती है जब तक उस जगह से खून न निकलने लगे. इसके बाद वो अपनी चोंच धंसाकर खून पीने लगती है. 

यह भी पढ़ें: पीठ पर बैठे जू-कीपर पर मगरमच्छ ने कर दिया हमला, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Vampire ground finch Bird drink other birds blood to survive
Short Title
दूसरे पक्षियों का खून पीकर जिंदा रहती है ये चिड़िया, चोंच मार-मारकर करती है घायल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vampire Finch
Date updated
Date published
Home Title

OMG! दूसरे पक्षियों का खून पीकर जिंदा रहती है ये चिड़िया, चोंच मार-मारकर करती है घायल