आज वैलेंटाइन्स डे है. पूरी दुनिया में इस दिन को प्यार करने वालों के दिन के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे गांव के बारे में जो लव मैरेज विलेज के नाम से मशहूर है. इसकी वजह ये है कि यहां 99 प्रतिशत गांव में ही होती हैं. मतलब ये कि लड़का और लड़की इसी गांव के होते हैं और अपनी मर्जी से शादी करते हैं.
गुजरात के सूरत जिले में स्थित इस गांव का नाम है भाटपोर. भारतीय समाज में अब भी लव मैरेज को वह स्थान हासिल नहीं है जो अरेंज्ड मैरेज को मिला है. इसकी वजह शादी से जुड़ी परंपराएं और रीति-रिवाज हैं, लेकिन भाटपोर इस मामले में एकदम अलग है. इस गांव में लव मैरेज ही परंपरा है.
भाटपोर में तीन पीढ़ियों से लोग लव मैरेज ही करते आ रहे हैं. गांव के बुजुर्ग भी इसका समर्थन करते हैं. उनका मानना है कि इससे गांव में रहने वाले लोगों के आपसी रिश्ते बेहतर होते हैं. गांव के सरपंच का कहना है कि भाटपोर में लव मैरेज की परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है और उन्हें इस पर गर्व है.
यह भी पढ़ें: कौन था कैसेनोवा, वैलेंटाइन्स डे पर जानिए दुनिया के सबसे बड़े आशिक की कहानी
भाटपोर में रहने वाले लव मैरेज के फायदे गिनाते नहीं थकते. गांव के युवाओं को अपने जीवनसाथी की तलाश में यहां-वहां भटकना नहीं पड़ता. शादी से पहले अपने पार्टनर को जानने-समझने का भी उनके पास पर्याप्त समय होता है. लड़कियों को शादी के बाद गांव छोड़कर नहीं जाना पड़ता. गांव के बुजुर्ग भी उनका समर्थन करते हैं. उन्हें अपने बच्चों की शादी के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़ता. शादी के बाद भी बच्चे उनसे दूर नहीं होते.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Valentine's Day: ये है लव मैरेज विलेज, गांव में ही होती हैं 99 प्रतिशत शादियां, तीन पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा