Viral News: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर दुनियाभर में प्यार का जश्न मनाया जाता है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह का वैलेंटाइन एग्रीमेंट वायरल हो रहा है. एक शादीशुदा जोड़े ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए एक नोटरी पेपर पर खास नियम तय किए हैं, जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
पति-पत्नी का अनोखा ‘वैलेंटाइन एग्रीमेंट’
सोशल मीडिया पर X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुए इस एग्रीमेंट में पति शुभम (पार्टी 1) और पत्नी अनाया (पार्टी 2) के बीच कुछ ‘हाउस रूल्स’ तय किए गए हैं. इस एग्रीमेंट में लिखा गया है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में अक्सर बहस होती रहती है, खासकर पति के बिजनेस में ज्यादा व्यस्त रहने के कारण रिश्ते में दूरियां आ गई हैं. इसलिए, वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने एक समझौता किया ताकि शादीशुदा जिंदगी को प्यार से भरा जा सके.
रूल्स तोड़ने पर मिलेगी सजा!
इस एग्रीमेंट में खास शर्तें रखी गई हैं, जिनमें सोने, खाने, और घर के कामों को लेकर नियम बनाए गए हैं. अगर कोई भी इन नियमों को तोड़ता है, तो उसे सजा के रूप में तीन महीने तक कपड़े धोने, टॉयलेट साफ करने और किराने का सामान अरेंज करने की जिम्मेदारी लेनी होगी.
पति ने सोशल मीडिया पर मांगी सलाह
Agreement kalesh between husband and wife 😂💀 pic.twitter.com/tm7Km6VYkU
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 12, 2025
इस मजेदार वैलेंटाइन एग्रीमेंट को शेयर करते हुए पति ने लिखा, 'मुझे किसी ने नहीं बताया कि शादी इतनी मुश्किल होगी. हमारी शादी के दो साल बाद, मेरी पत्नी ने मुझसे इस मैरिज एग्रीमेंट पर साइन करने को कहा. क्या करूं दोस्तों? जिसके बाद उनकी इस पोस्ट पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं आई हैं.
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, 'हां ये कर लो पहले, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है ऐसे क्यूट कलेश मुझे पसंद हैं. कई और लोगों ने लिखा है कि, यह बहुत मजेदार और रिलेटेबल है. बहरहाल, पत्नी का खास एग्रीमेंट पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Valentine Day Viral Post
'हां ये कर लो पहले...', पति-पत्नी का Valentine's Day' पर ये अनोखा समझौता, लोगों ने पकड़ लिया अपना माथा