उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों प्रादेशिक सेना की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए यूपी, बिहार समेत कई राज्यों से युवा पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं. अभ्यार्थियों की भीड़ होने की वजह से उन्हें पिथौरागढ़ जाने के लिए बसें नहीं मिल रही है. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक सेना भर्ती के लिए रोडवेज बस की डिग्गी में घुसकर पिथौरागढ़ जा रहा हैं.
बस में नहीं मिली थी सीट
ये बस हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही थी. इस बस में सीट न मिलने की वजह से युवक बस की डिग्गी में घुसकर अपनी जानजोखिम में डालते हुए पिथौरागढ़ जा रहा है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बस पहाड़ों पर टेढ़े-मेढ़े रास्तों के बीच रफ्तार से चल रही है. वहीं बस की डिग्गी का दरवाजा भी खुला हुआ है जो हवा में लहरा रहा है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: बच्चे को साथ लेकर फूड डिलीवरी कर रही थी मां, लोगों ने बताया आज की 'झांसी की रानी'
सेना में भर्ती होने का जोश इतना था कि सीट नहीं मिली तो कुछ युवा रोडवेज बस की डिक्की में सवार होकर टनकपुर से पिथौरागढ़ पहुंचे। उत्तराखंड रोडवेज बस की डिक्की में बैठे कुछ युवकों का किसी ने वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया में वायरल है।
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) November 20, 2024
ये है पहाड़ में रोडवेज बस सेवाओं का हाल।… pic.twitter.com/eh5ucujRo6
उत्तराखंड परिवहन की ये दुर्दशा
बस के पीछे चल रहे यात्री ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. वीडियो में युवक बस की डिग्गी से झांकता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के बाद से लगातार उत्तराखंड परिवहन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लोग एक्स पर पोस्ट कर लिख रहे हैं कि ये है पहाड़ो पर बस सेवा का हाल.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Uttarakhand: सेना में भर्ती होने का ऐसा जुनून, नहीं मिली सीट तो बस की डिग्गी में बैठकर युवक पहुंचा पिथौरागढ़, देखें Video