डीएनए हिंदी: बारिश अपने साथ राहत तो लेकर आती ही है लेकिन कहीं-कहीं ये एक बड़ी आफत भी बन जाती है. इस वक्त देशभर से बाढ़, जलजमाव की वजह से हादसे की खबरें आ रही हैं. फिलहाल उत्तराखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि बस सीधी आ रही थी अचानक बीच में वह रुकती है. शायद पानी का बहाव तेज होने की वजह से खतरे का आभास करते हुए ड्राइवर ने बस रोक ली या कुछ और वजह थी. जो भी रहा लेकिन बस आगे नहीं बढ़ पाई और देखते ही देखते पलट गई.
हादसा उत्तराखंड के टनकपुर का है. वीडियो देखने के बाद जनता के होश उड़ गए. पानी की बहाव इतना तेज था कि एक बड़ी बस भी उसके आगे नहीं टिक पाई. बस धीरे-धीरे खिसकती रही और फिर अचानक पलट गई. इस मामले पर टनकपुर के SDM हिमांशु कफल्टिया ने बताया, यहां के किरोरा नाले के पास सुबह एक स्कूली बस के पानी के तेज बहाव में बहने की जानकारी मिली थी. यह एक स्कूल बस थी और उसमें उस वक्त केवल ड्राइवर और कंडक्टर ही सवार थे. बस पलटने के तुरंत बाद उन्हें बाहर निकाल लिया गया था. दोनों सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें: Oh No! लड़की ने सोशल मीडिया पर ज्यादा बता दी सैलरी, बॉस ने छीनी नौकरी
#WATCH उत्तराखंड: बारिश की वजह से टनकपुर में एक स्कूल बस पानी के तेज़ बहाव में बह गई। pic.twitter.com/BQYlA7dqVb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2022
यह भी पढ़ें: Sad Video: झूले पर अकेली बैठी थी बच्ची, न कोई एक्साइटमेंट न खुशी इसे देख सोच में पड़ सकते हैं आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

Uttarakhand Video: देखते ही देखते पानी में बह गई स्कूल बस, यूं पलटी कि लोग देखते रह गए