Leopard Video: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को एक शादी समारोह के दौरान जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. इस घटना का वीडियो देखकर सभी में दहशत में आ गए. दरअसल यहां स्टेज सजकर तैयार था. दुल्हन के द्वार पर बारात पहुंच चुकी थी सभी खुशी से झूम रहे कि जंगल से एक खूखांर जानवर की एंट्री शादी समारोह में हुई. रात के करीब 8 बजे से तेंदुए के शादी समारोह में घुस जाने की खबर ने सभी को डर का एहसास करा दिया.
रोगंटे खड़े कर देगा वीडियो
लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए सड़कों पर भगा खड़े हुए. दूसरी तरफ एक शख्स ने तो छत से ही छलांग लगा दी और बुरी तरह घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ डॉ सीतांशु पांडे समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा जा सका. लेकिन इस रेस्क्यू से पहले जो भी वन विभाग और पुलिस की टीम के साथ हुआ वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
लखनऊ में शादी समारोह में घुसे तेंदुए ने पुलिसकर्मी की राइफल कैसे छीन ली, देखिए... pic.twitter.com/vjh28S3tkq
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 13, 2025
अचानक सामने आ गई मौत
दरअसल जब पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए मैरिज हॉल पहुंची तो उसका सामना मौत से हुआ. टीम तेंदुए को पकड़ने के सीढ़ियों के सहारे आगे बढ़ रही थी. पुलिसवालों के हाथ में राइफल भी मौजूद थी. लोगों से लगातार अपील की जा रही थी कि वे संयम बनाए रखें और पुलिस का साथ दें. सामने आए वीडियो में जैसे ही पुलिस और वन विभाग की टीम सीढ़ियों पर तेंदुए को स्पॉट करते हुए आगे बढ़ती है तो तेंदुआ सामने आकर उनको खदेड़ता दिखता है.
कैसे पकड़ा गया तेंदुआ
इतना ही नहीं तेंदुआ पुलिस की राइफल भी छीनकर नीचे गिरा देता हैं. पुलिस डरकर पीछे हटती है तभी किसी ने तेंदुएं पर गोली चला दी और कहता है कि "लगी है उसे गोली लगी है" कई घंटों तक चली इस लुकाछुपी के बाद आखिरकार गुरूवार की सुबह 4 बजे तेंदुए को पकड़ लिया जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Video Viral
Lucknow: लखनऊ की शादी में तेंदुए का आंतक, पुलिस की राइफल छीनने का Video Viral, दहशत में बाराती