Viral News: भारत जहां विज्ञान और तकनीक में नए आयाम छू रहा है, वहीं कुछ ऐसी कहानियां भी सामने आती हैं जो चौंका देती हैं. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक गांव में रहने वाला चिंताहरण नाम का शख्स पिछले 36 सालों से एक महिला की तरह सजी-धजी जिंदगी बिता रहा है. माथे पर सिंदूर, हाथों में चूड़ियां, कानों में झुमके और नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाए यह व्यक्ति हर दिन एक दुल्हन की तरह तैयार होता है. लेकिन इसके पीछे की वजह किसी को भी हैरान कर सकती है.
भूत-प्रेत के डर से महिलाओं की तरह रहने को मजबूर!
चिंताहरण का दावा है कि उसकी दूसरी पत्नी बंगाली थी. मौत के बाद उसकी आत्मा उसे सताने लगी. सपनों में आकर आत्मा ने उसे चेतावनी दी कि अगर वह महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार नहीं करेगा, तो उसकी जान चली जाएगी. डर के मारे उसने साड़ी पहननी शुरू कर दी और खुद को पूरी तरह महिला के रूप में ढाल लिया. लोकल 18 से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि , 'जब भी मैं यह वेश उतारता हूं, मेरी तबीयत खराब होने लगती है. मैंने इसे अपनाना ही बेहतर समझा.'
9 बेटों में से 7 की हो चुकी है मौत
चिंताहरण की जिंदगी केवल इस अनोखी वजह से ही चर्चा में नहीं है, बल्कि उनकी परिवारिक त्रासदी भी दुखद है. उनके 9 बेटों में से 7 की मौत हो चुकी है, जिससे वह और भी मानसिक तनाव में आ गए. उनका मानना है कि यह सब उनकी मृत पत्नी की आत्मा का असर है और यही वजह है कि वह पिछले तीन दशकों से इस तरह रह रहे हैं.
गांव में फैली सनसनी, लोग दे रहे अलग-अलग राय
चिंताहरण की अनोखी जिंदगी ने गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है. कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं, तो कुछ इसे भूत-प्रेत का प्रभाव समझते हैं. वहीं, कुछ लोग इसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या बता रहे हैं और सही इलाज की जरूरत पर जोर दे रहे हैं.
विज्ञान बनाम अंधविश्वास
आज जब भारत बुलेट ट्रेन की रफ्तार पकड़ रहा है, विज्ञान अंतरिक्ष की गहराइयों को नाप रहा है, तब एक शख्स अंधविश्वास या मानसिक परेशानी के कारण दुल्हन की तरह सजने को मजबूर है. यह घटना सवाल खड़ा करती है कि क्या समाज अब भी इन मान्यताओं से बाहर निकल पाया है या नहीं?
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

36 साल से भूत के डर से दुल्हन बना है यह शख्स, 16 श्रृंगार कर जी रहा अनोखी जिंदगी, हैरान कर देगी कहानी