डीएनए हिंदी: एक महिला ने एक शख्स को किस करके मार दिया. फिल्मों में आपने अक्सर ऐसी घटनाएं देखी होंगी लेकिन अब असल जिंदगी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मामला अमेरिका का है. यहां टेनसी में एक महिला ने एक कैदी को किस किया और इसके कुछ ही समय बाद कैदी की मौत हो गई. मौत के बाद महिला पर कैदी की हत्या का आरोप लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि महिला ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में रेचल डोलार्ड नाम की एक महिला टेनसी की जेल में बंद अपने कथित दोस्त जोशुआ ब्राउन से मिलने के लिए पहुंची थी. दोनों के बीच कुछ देर के लिए बातचीत हुई. इसके बाद जैसे ही यह मुलाकात पूरी हुई तो महिला ने शख्स को किस किया. इसी दौरान उसने अपने मुंह से एक खास तरह का ड्रग ब्राउन के मुंह में डाल दिया. ब्राउन पूरा ड्रग एकसाथ निगल गया जिससे थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- पार्टी में शराब पीकर डांस करते नजर आईं फिनलैंड की PM सना मरीन, Video वायरल, मचा हंगामा 

बताजा जा रहा है कि रेचल के मुंह में करीब 14 ग्राम मेथैंफेटामीन ड्रग्स था. किस करते समय महिला ने इस ड्रग को जोशुआ के मुंह में ट्रांसफर कर दिया और वह उसे निगल गया. इसके थोड़ी ही देर बाद कैदी की हालत बिड़ने लगी. यह देख जोशुआ को पास के अस्पताल ले जाया गया था लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 वर्षीय जोशुआ ड्रग तस्करी के मामले में ही 11 साल कैद की सजा भुगत रहा था. इस सजा के अभी 7 साल बाकी थे. 2029 में जोशुआ को रिहा किया जाना था. 

यह भी पढ़ें- क्यों लंबी दाढ़ी नहीं रख सकते Pilot, बियर्ड से यात्रियों की सुरक्षा का क्या लेना-देना?

इधर, मामले के सामने आने के बाद महिला को गिरफ्तार कर हिमैन काउंटी जेल में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है डोलार्ड पर पहले से भी कई आरोप हैं. फिलहाल उसे टेनसी डिपॉर्टमेंट ऑफ करेक्शन ने हिकमैन काउंटी जेल में रखा है. 

यह भी पढ़ें- Live इंटरव्यू के दौरान चोरी करता नजर आया शख्स, लोग बोले- अब जेल में कैमरा मैन को देगा गालियां  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
US Crime Women charged in murder case after she shared a kiss with drug victim in jail
Short Title
महिला ने Kiss कर ले ली कैदी की जान! ड्रग तस्करी के मामले में काट रहा था सजा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

महिला ने Kiss कर ले ली कैदी की जान!