डीएनए हिंदी: उर्फी जावेद, अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनके कपड़े पहनने का अंदाज ऐसा है, जिसे कोई नजरअंदाज न कर पाए. उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों में हैं. वह जहां भी पहुंचती हैं, पैपराजी उनकी तरफ दौड़ पड़ते हैं. अब उन्हीं की तरह ड्रेस पहनने वाला एक फैन, उन्हें मिल गया है.
इंस्टाग्राम पर अरुण नाम के एक यूजर ने गदर मचा दिया है. वह उर्फी जावेद की तरह ही कपड़े पहनता है. ऐसे कपड़े तो उर्फी जावेद भी नहीं पहनती हैं. उसके ड्रेस में बर्तनों से लेकर गुटका तक शामिल है. इन्हीं चीजों से यह लड़का ड्रेस तैयार करते है और सोशल मीडिया पर गदर मचा देता है.
इसे भी पढ़ें- बैंड न बाजा, घोड़ी न गाड़ी, 28 किमी पैदल चलकर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
यकीन नहीं है तो देख लीजिए इनके कारनामे
अरे यार, ऐसी ड्रेस कौन पहनता है
हे राम, सिर फट जाएगा
अरे दोस्त, क्या ही कमाल कर देते हो
कौन है उर्फी जावेदा को टक्कर देने वाला जोड़ीदार
उर्फी जावेद को टक्कर देने वाले इस कलाकार का नाम तरुण है. तरुण का इंस्टाग्राम यूजरनेम
tik_toker_tharun है. उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. अब तरुण का भी एक फैन बेस तैयार हो गया है. इनके दर्शकों की संख्या लाखों में है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उर्फी जावेद को मिल गया जोड़ीदार, ड्रेस देखकर सिर पकड़ लेंगे आप