Sambhal Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल से मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल मामला ये है कि संभल हाईवे पर फल बेचने वालों और पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे भक्तों के बीच कहासुनी हो गई, जिसकी वजह से मामले ने आगे बढ़कर हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी मामूली बात को लेकर हुई थी. विवाद की शुरूआत संतरे के रेट को लेकर शुरू हुई थी. देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. इस दौरान फल विक्रेताओं की ओर से मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर जमकर हमला किया गया. उनके ऊपर लाठी-डंडे चलाए गए. साथ ही उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. मामले की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, और स्थिति को कंट्रोल में कर लिया. साथ ही कई उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया.
संभल में संतरे के रेट पर संघर्ष। फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं में खूब लाठी–डंडे चले। ये श्रद्धालु माता पूर्णागिरी देवी दर्शन करने जा रहे थे। pic.twitter.com/WGo5goWDD0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 22, 2025
भक्त दिखे आक्रोशित भक्त
अपने साथ हुई इस मारपीट की घटना को लेकर बेहद आक्रोशित दिखे. उन्होंने फल बेचनेवालों पर खूब सारे आरोप लगाए जमकर आरोप लगाए. भक्तों का कहना है कि उनके साथ मारपीट तो हुई ही. साथ ही उनके पैसे भी झपट लिए गए. वहां मौजूद एक महिला भक्त की ओर से दावा किया गया कि उनसे उनका पर्स भी छीना गया. संग ही उनके साथ जमकर मारपीट भी की गई. जिससे उन्हें गहरी चोट आई है.
जांच में जुटी पुलिस की टीम
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम मौजूद हो गई थी. आज तक की खबर के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर की ओर से इस मामले को लेकर बयान दिया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर जा पहुंच गई थी. कुछ लोगों को हिरासत में भी रखा गया है. आगे की तफ्तीश जारी है. साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच चल रही है जिससे पता लग सके कि हिंसा की शुरुआत कैसे हुई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP: संभल में फल बेचने वालों की रंगबाजी! पूर्णागिरी देवी मंदिर जा रहे भक्तों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, Viral Video