सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते और कामयाब हो जाते हैं. लेकिन तब क्या,जब बाजी पलट जाए? ऐसी स्थिति में क्या होता है हम नोएडा की एक घटना से समझ सकते हैं. यूपी के नोएडा से अपनी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां रील के लिए कुछ युवकों को किडनैपिंग का वीडियो बनाना भारी पड़ा है.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक युवक, दूसरे शख्स का अपहरण कर उसे कार में बैठाने की कोशिश कर रहा था, वहीं वहां खड़ा तीसरा शख्स इस सीन को कैमरे से शूट कर रहा था. बाद में इस वीडियो को वहां पर मौजूद एक अन्य शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसे बाद में उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
वीडियो अपलोड करते हुआ उसने लिखा कि नोएडा में भरे बाजार एक युवक का किडनैप कर लिया गया. वीडियो से प्राप्त सूचना को नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस ने गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंचकर तीनों को पकड कर थाने ले गई. हालांकि, जब वीडियो की जांच हुई तो सामने आया कि किसी युवक का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि कुछ युवक किडनैपिंग थीम पर रील्स बना रहे थे. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अजीत,दीपक और अभिषेक के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: कराची में फूड कार्ट लगाता है ये हिंदू परिवार, Viral हुईं पाकिस्तान की 'वड़ा पाव' गर्ल कविता दीदी- VIDEO
इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने बताया कि वे सब सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हैं और भजन समेत कई दूसरी चीजों पर रील्स भी बनाते हैं. युवकों के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Reel के लिए नोएडा की सड़कों पर बना रहे थे 'किडनैपिंग' का वीडियो, पुलिस ने धर दबोचा