डीएनए हिंदी: यूनाइटेड एयरलाइंस (United Airlines) के एक विमान के उड़ने के दौरान चिंगारी निकलने से यात्रियों की हलक में जान सूख गई थी. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देख कर लोग दंग रह गए. वीडियो में नजर आ रहा है कि नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद फ्लाइट नंबर UAL149 के पंखों से चिंगारियां निकलने लगीं. गौरतलब है कि वीडियो में निकल रही चिंगारी विमान के टेकऑफ होने के तुरंत बाद ही दिखाई देने लगी थी. किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके इसके लिए एहतियातन फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और उसे नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापस उतारा गया.
चिंगारी पकड़ने के दौरान विमान के पायलटों ने अटलांटिक महासागर के ऊपर होल्डिंग पैटर्न में एंट्री करके स्थिति को संभाला. रिपोर्ट्स के आधार पर, यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट ने 21 सितंबर, बुधवार को स्थानीय समयानुसार 23:24 बजे नेवार्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी. घटना के बाद विमान 22 सितंबर को लगभग डेढ़ घंटे में वापस लौटी.
ये भी पढ़ें - मां के साथ धमा-चौकड़ी कर रहा था बेबी राइनो, वीडियो में कैद हुआ क्यूट मोमेंट
यहां देखें वीडियो
#UA149, a #United 777 experiences troubles upon its departure from #Newark Airport.
— AeroXplorer (@aeroxplorer) September 22, 2022
Video credit: IG | variablecraft
Read more: https://t.co/08mXl4AnEj pic.twitter.com/SEoicHPIqY
जमीन पर मौजूद एक स्पॉटर ने यूनाइटेड एयरलाइंस के बोइंग 777 में चिंगारी निकलने के दौरान का वीडियो रिकॉर्ड किया. वीडियो में इंजन के पास कहीं से चिंगारी आती दिख रही है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विमान के किस हिस्से से चिंगारी आ रही थी.
सिंपल फ्लाइंग की रिपोर्ट के आधार पर, उड़ान में 256 यात्री सवार थे. घटना के बाद यात्रियों को दूसरे विमान से ले जाया गया. रिपोर्ट्स के आधार पर, एयरलाइंस ने कहा कि हाइड्रोलिक पंप के साथ एक समस्या के कारण यह घटना हुई.
ये भी पढ़ें - पुतिन के इस ऐलान के बाद लोग ढूंढ रहे अपने हाथ तोड़ने के तरीके!
घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि यह घटना यूनाइटेड एयरलाइंस के पुराने बेड़े के कारण हुई होगी. इसके अलावा, रिपोर्ट्स से पता चलता है कि 25 यूनाइटेड एयरलाइंस बोइंग 777 200 को इससे पहले रोक दिया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

sparks from flight : फ्लाइट से निकली चिंगारियां
उड़ती फ्लाइट से निकलने लगे थे अंगारे, हलक में सूख गई थी यात्रियों की जान