आपने प्रेमी जोड़ों की कई सारी कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लव स्टोरी बता रहे हैं, जिस पर यकीन करना बहुत मुश्किल होगा. क्या आप सुना है कि कोई लड़का अपनी गाड़ी से बार-बार लड़की का एक्सीडेंट करे, हड्डी तोड़े और उसी से लड़की को प्यार हो जाए. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत में हुआ है. यह अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दरअसल, चीन के हुनान प्रांत के रहने वाले 36 साल के ली और 23 साल की युवती की लव स्टोरी एक्सीडेंट से ही शुरू हुई. कपल ने फरवरी 2025 में शादी की है. ली ने बताया कि दिसंबर 2023 के दिन वह किसी इमरजेंसी की वजह से तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे. तभी उनकी टक्कर इलेक्ट्रिक साइकिल चला रही युवती से हो गई.

इस हादसे में युवती के कॉलरबोन में फ्रेक्चर हो गया. लेकिन उसने पुलिस में शिकायत करने की बजाय ली को माफ कर दिया और जाने के लिए कहा. ली ने बताया कि महिला का यह रवैया उसके दिल को छू गया. उसने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और उतने दिन हॉस्पिटल जाकर उसकी खबर लेता रहा जबतक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो गई.

एक्सीडेंट के बाद शुरू हुई लव स्टोरी
इस दौरान दोनों की बीच बातचीत बढ़ी और करीब तीन हफ्ते बाद महिला ने अपने दिल की बात कह दी. ली ने भी अपने प्यार का इजहार किया तो महिला ने भी इनकार नहीं किया. ली ने बताया कि इसके बाद हमारा करीब 2 साल रिलेशनशिप चला. इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई. आखिरकार ली ने फरवरी 2025 में शादी कर ली.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि महिला पहले 5 बार दुर्घटना का शिकार हो चुकी थी. यह छठी बार था जब ली की कार से उसका एक्सीडेंट हुआ. लेकिन उसे नहीं पता था कि इस बार उसकी जिंदगी बदल जाएगी. शादी करने के बाद दोनों बहुत खुश हैं. इस अनोखी लव स्टोरी पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Unique Love Story girl fell in love with man who hit her with car in China
Short Title
5 बार किया एक्सीडेंट, छठी बार तो दिल दे बैठी लड़की, वायरल हो रही अनोखी लव स्टोरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crazy Love Story
Caption

Crazy Love Story

Date updated
Date published
Home Title

5 बार किया एक्सीडेंट, छठी बार तो दिल दे बैठी लड़की, वायरल हो रही अनोखी लव स्टोरी
 

Word Count
362
Author Type
Author