बच्चे हों या बूढ़े हर किसी पर रील का बुखार चढ़ा हुआ है. रील बनाकर हर कोई फेमस होने चहता है, ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहे हैं. हर कोई अपने-अपने तरह से वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं और हर किसी के मन में कुछ अलग करने की चाह होती है. लड़ाई, जुगाड़ और स्टंट के अलावा कभी-कभी कुछ हंसाने वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक अंकल लोगों को कुछ बातें समझाते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स वीडियो में कहता है, 'संगत मैटर करता है. 10 मिनट किसी शराबी के साथ बैठो तो लगेगा कि आपको कोई टेंशन ही नहीं है, 9 मिनट किसी साधु-संतों के साथ बैठो तो लगेगा कि सब कुछ दान कर दें, 8 मिनट किसी नेता के साथ बैठो तो लगेगा कि आपकी पढ़ाई बेकार है, 7 मिनट किसी LIC एजेंट के साथ बैठो तो लगेगा कि आपका जीना बेकार है. 6 मिनट किसी उद्योगपति के साथ बैठो तो लगेगा कि आप बहुत कम कमा रहे हो. 5 मिनट किसी वैज्ञानिक के साथ बैठो तो लगेगा कि आप कुछ भी नहीं हो. 4 मिनट किसी अच्छे टीचर के पास बैठो तो लगेगा कि आपको फिर से स्टूडेंट बन जाना चाहिए. 3 मिनट किसी मजदूर के पास बैठो तो लगेगा कि आप कोई काम धंधा नहीं करते. 2 मिनट किसी सैनिक के पास बैठो तो लगेगा कि आपका जीवन बेकार है और 1 मिनट अपनी बीवी के पास बैठो तो आपको लगेगा कि आप दुनिया के सबसे बेकार, निकम्मे और निठल्ले आदमी हो.'
ये भी पढ़ें-जीत के बाद कुछ ऐसा हो जाता है इंडियन फैंस का हाल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसी हरकतें? देखें Viral Video
लोगों ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फनी वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'संगत का असर.' इस वीडियो को 28 हजार लोगों ने देख लिया है, वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- संगत का असर होता ही है. दूसरे यूजर ने लिखा- बात तो सही है. वहीं एक ने लिखा- क्या था ये.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अरे चाचा तो इमोशनल हो गए! सोशल मीडिया पर अंकल ने समझाया संगत का असर, Viral Video देख हो जाएंगे लोट-पोटा