डीएनए हिंदी: हरिद्वार में एक डूबते युवक की जान बचाने के लिए दो पुलिसवाले पानी में कूद गए. घटना का वीडियो उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह डूबते शख्स को देख पहले एक पुलिसवाला पानी में छलांग लगाता है. वह तेजी से तैरता हुआ उस तक पहुंचता है और उसे संभालता है.
पानी में उस युवक को संभाल रहे पुलिसवाले की मदद के लिए दूसरा पुलिसवाल भी छलांग लगाता है और दोनों मिलकर उसे किनारे तक लाते हैं. वीडियो में नजर आ रहे पुलिसवालों में से एक उत्तराखंड पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल अतुल सिंह हैं और दूसरे जल पुलिस के सनी कुमार.
यह भी पढ़ें: Video: 'बनने चला था शक्तिमान अब कई दिनों तक नहीं हो पाएगा विराजमान' - स्टंट के चक्कर में हुआ ऐसा हाल
उत्तराखंड पुलिस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, हरिद्वार - रावतपुर भवन, कांगड़ा घाट के पास डूब रहे युवक को देख #UttarakhandPolice के तैराक HC अतुल सिंह व सनी कुमार (जल पुलिस) ने नदी में छलांग लगा दी और युवक को सकुशल बाहर निकाला जिससे उसकी जान बचायी जा सकी. युवक सोनीपत, हरियाणा का निवासी है.
हरिद्वार - रावतपुर भवन, कांगड़ा घाट के पास डूब रहे युवक को देख #UttarakhandPolice के तैराक HC अतुल सिंह व सनी कुमार (जल पुलिस) ने नदी में छलांग लगा दी और युवक को सकुशल बाहर निकाला जिससे उसकी जान बचायी जा सकी। युवक सोनीपत, हरियाणा निवासी है।#UKPoliceHaiSaath #RESCUE @ANINewsUP pic.twitter.com/D94nSNGExH
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 14, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों व्यू मिल चुके हैं और लोग पुलिसवालों की जांबजी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस काम के लिए दोनों को ही अवॉर्ड मिलना चाहिए. यही पुलिस होती है जांबाज और मददगार.
यह भी पढ़ें: Viral Video: मम्मी-पापा की मर्जी से बना किक बॉक्सर, रोते-रोते पहुंचा रिंग में
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: गंगा में डूबते युवक की जान बचाने के लिए कूदे दो पुलिसवाले, सूझबूझ से यूं बचाई जान