Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक अपनी जान जोखिम में डालते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले एक युवक ब्रिज से छलांग लगाकर ट्रेन की छत पर कूदता है, फिर कुछ ही सेकंड में दूसरा युवक भी पीछे आ जाता है. इसके बाद दोनों ट्रेन की विपरीत दिशा में दौड़ने लगते हैं, जैसे वे किसी गेम में हिस्सा ले रहे हों. कुछ दूर दौड़ने के बाद एक युवक बैठ जाता है, जबकि दूसरा लगातार दौड़ता रहता है. यह स्टंट देखकर लोग हैरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर VishalMalvi_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'भाई असली लाइफ में सबवे सर्फर्स खेल रहा है!' महज 39 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 3 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'जल्द ही यमराज जी से मुलाकात होगी. दूसरे ने कहा, 'भाई ने जबरदस्त सबवे सर्फर्स खेला!
खतरनाक स्टंट्स से बचने की जरूरत
Bro is playing Subway Surfers in real life pic.twitter.com/aoFwO1S89O
— Vishal (@VishalMalvi_) February 4, 2025
इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. हालांकि, ऐसे खतरनाक स्टंट जानलेवा हो सकते हैं और इन्हें करने से बचना चाहिए. रेलवे और प्रशासन को भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि युवा इस तरह की जोखिम भरी हरकतों से दूर रहें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चलती ट्रेन पर कूदकर किया खतरनाक स्टंट, Video देख लोगों ने कहा, जल्द होंगे यमराज के दर्शन