डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो मुर्गे बीयर पीते नजर आ रहे हैं. आप देखेंगे कि बीयर का एक ग्लास रखा है और दोनों मुर्गे बारी-बारी इस ग्लास में चोंच डुबाते दिख रहे हैं. यह पीने का वीडियो तो असल है लेकिन इसके बाद जो दिखाया गया है वह तो यकीनन एडिटेड है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें मुर्गा हवा में ऊंचा उड़ता दिख रहा है. आमतौर पर मुर्गे हवा में इतनी ऊंचाई पर नहीं उड़ते.
अब जब कंटेंट मिला है तो सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब चुटकी ले रहे हैं. सूरज नाम के एक यूजर ने लिखा, अबे तू सुबह सबको उठाता है, अब तुझे कौन उठाएगा. उमेश ने लिखा, ताकत की दवाई. रचित ने उड़ते हुए मुर्गे पर कमेंट करते हुए लिखा, तेरा भाई आज बाज से रेस लगाएगा. निशा ने लिखी, बीयर बिरयानी एक साथ.
यह भी पढ़ें: Viral: रेस्त्रां ने मेन्यू में हर डिश के आगे लिखा ब्राह्मण, नाराज जनता ने उठाए सवाल
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. वैसे इंटरनेट पर ऐसा अतरंगी कंटेंट खूब पसंद किया जाता है. लोग केवल फनी वीडियो के नाम पर भी ऐसे वीडियो वायरल कर लेते हैं कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि जनता को क्या पसंद आएगा और क्या नहीं.
यह भी पढ़ें: ऐसी होती हैं बेटियां! Mumbai Local Train में बाप-बेटी का प्यार देख भावुक हो जाएंगे आप
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: बीयर पीते दिखे दो मुर्गे, नशे में हुआ ऐसा हाल!