डीएनए हिंदी: Agra News- आजकल बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान है. शायद ही देश का कोई ऐसा शहर होगा, जहां किसी न किसी जगह पर बंदरों की हुड़दंग और दबंगई से लोग परेशान होते हुए नहीं दिखाई देंगे. भारतीय रेलवे (Indian Railways) भी बंदरों की दादागिरी से बेहद पीड़ित है. रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वायरिंग को नुकसान पहुंचाने से लेकर बंदरों के प्लेटफार्म पर यात्रियों को काटने और सामान छीनने की बात कई जगह देखी जा सकती है. अब रेलवे ने बंदरों के इस आतंक से निपटने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया है, जो देश में कई जगह बेहद सफल रहा है. इस तरीके को जानकर आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रहेंगे और कह बैठेंगे, व्हाट एन आइडिया सर जी.
रेलवे स्टेशनों पर लगवाए लंगूर के फोटो
बंदरों और लंगूरों के बीच की दुश्मनी जगजाहिर है. माना जाता है कि जहां कोई लंगूर रहता है, वहां बंदरों के झुंड बामुश्किल ही घूमते हुए दिखेंगे. रेलवे ने बंदरों की इसी कमजोरी को स्टेशनों के सुरक्षा कवच की तरह इस्तेमाल करने की कवायद शुरू की है. देश में कई रेलवे स्टेशनों पर जगह-जगह लंगूरों के बड़े-बड़े फोटो लगवाए गए हैं, जिसके बाद वहां बंदरों का आना बंद हो गया है. कई जगह इस प्रयोग में सफलता मिलने के बाद अब ताजनगरी आगरा में रेलवे स्टेशन पर इसके जरिये बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की कोशिश शुरू की है.
वन विभाग की सलाह पर लगवाए कटआउट
पीआरओ रेलवे प्रशस्ति श्रीवास्तव के मुताबिक, आगरा के रेलवे स्टेशनों को बंदर मुक्त बनाने के लिए रेलवे, वन विभाग और नगर निगम मिलकर काम कर रहे हैं. फिलहाल वन विभाग की सलाह पर स्टेशनों पर लंगूर की तस्वीरें और उनके आकार के कटआउट लगाए गए हैं. कई जगह यह प्रयोग सफल रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि आगरा में भी बंदरों को भगाने में यह तकनीक कामयाब साबित होगी.
पहले बुलाए थे असली लंगूर, पशु प्रेमियों ने मचाया था हंगामा
रेलवे ने इससे पहले लंगूर पालने वालों के साथ कांट्रेक्ट किया था. इसके तहत लंगूरों को रेलवे स्टेशनों पर बुलाकर बैठाया गया था. आगरा पुलिस ने भी एसएसपी ऑफिस और पुलिस लाइन में लंगूर रखे थे. इसके खिलाफ पशु प्रेमी संस्थाओं ने आंदोलन छेड़ दिया था. इसके बाद इन लंगूरों को हटाना पड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Trending News: बंदरों के आतंक से परेशान रेलवे ने किया ऐसा काम, जानकर हंस पड़ेंगे आप