डीएनए हिंदी: बिहार में चूहों के आतंक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देख लोग हैरान रह गए हैं. चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल तारों को कुतरकर पूरे सिस्टम को ही पंगु बना दिया. राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में एक ट्रैफिक सिग्नल ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते पूरे शहर का ट्रैफिक प्रभावित हुआ लोगों को घंटो तक जाम में रहना पड़ा लेकिन जब इस मामले मे सवाल पूछा गया तो ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल से जुड़े अंडरग्राउंड तार काट दिए थे.

मुजफ्फरपुर में चूहों ने ट्रैफिक सिग्नल के तार कुतर डाले जिसके चलते ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल हो गई और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम के कारण गाड़ियों की कतार माड़ीपुर ओवरब्रिज होते इमलीचट्टी तक पहुंच गया. वहीं झमाझम बारिश के चलते इमलीचट्टी में जलजमाव और गड्ढ़े के कारण पहले से जाम लगा था और ट्रैफिक सिग्नल की समस्या ने लोगों को एक और बड़ा झटका दे दिया.

यह भी पढ़ें- Pizza डिलीवरी बॉय ने महिला को किया प्रपोज, खौफजदा कस्टमर ने वायरल की चैट, डोमिनॉज पर करेंगी केस

ट्रैफिक सिग्नल के चलते बाधित हुआ यातायात

बता दें कि इससे पहले 10 अप्रैल को माड़ीपुर समेत शहर के तीन चौराहों पर सिग्नल से ट्रैफिक संचालन व निगरानी की शुरुआत की गई थी. इनमें कलमबाग चौक के साथ ही इमलीचट्टी चौराहा भी शामिल है. इसके बाद पहली बार किसी सिग्नल में तकनीकी समस्या हुई है. शहर के नौ चौराहों पर चालू नौ ट्रैफिक सिग्नल में दो बंद हैं.

बता दें कि शहर का करीब एक माह से लक्ष्मी चौक पर लगा सिग्नल बंद है.  कल्वर्ट निर्माण व सड़क काटने के कारण एमएससीएल ने वहां अस्थायी तौर पर कुछ दिनों के लिए सिग्नल को बंद किया है. काम पूरा होने के बाद उसे चालू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- तेंदुए के साथ भिड़ी बाघिन नूरी, लोगों ने पूछा खेल रही है क्या, VIDEO में देखें सच्चाई  

शहर का ट्रैफिक हुआ प्रभावित

इस मामले में नगर आयुक्त नवीन कुमार ने कहा है कि ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की जानकारी मिलने के बाद ही जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि दुरुस्त करने के लिए मरम्मत की जा रही है. उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरपुर के लोगों को इस समस्या के चलते लंबे जाम का सामना करना पड़ा है, और इसका सीधा असर शहर के ट्रैफिक पर पड़ा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
traffic signal system collapsed due to rats cut signal underground cables muzaffarpur city stucked in huge jam
Short Title
चूहों ने ठप कर दिया पूरे शहर का ट्रैफिक सिग्नल, कई घंटों तक जाम में फंसे रहे लोग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
traffic signal system collapsed due to rats cut signal underground cables muzaffarpur city stucked in huge jam
Caption

Bihar News

Date updated
Date published
Home Title

चूहों ने ठप कर दिया शहर का ट्रैफिक, कई घंटों तक जाम में फंसे रहे लोग