डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में इस वक्त पर्यटकों की बड़ी संख्या क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए पहुंच रही है. इस वजह से पहाड़ी इलाके में भारी ट्रैफिक जाम भी लग गया है. इस ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक शख्स ने अपनी महिंद्रा एसयूवी थार नदी में ही उतार दी. भले ही देखने और सुनने में यह किसी फिल्मी सीन सा लगता हो लेकिन असल में तो कुछ और ही हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. ड्राइवर का चालान काटा गया है और आगे कोई और पर्यटक ऐसी हरकत न करे इसके लिए वहां पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस वीडियो में आनंद महिंद्रा को भी टैग कर रहे हैं.
महिंद्रा थार भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय एसयूवी है लेकिन इस तरह की हरकत करना किसी भी तरह से जायज नहीं है. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए गाड़ी को नदी में उतारना न सिर्फ खतरनाक है बल्कि इससे नदियों का भी नुकसान होता है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर का चालान काटा है और सुरक्षा के लिए वहां पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ट्रैफिक जाम से बचने का यह तरीका आम लोगों को भी पसंद नहीं आया है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Challan issued after a video of driving a Thar in Chandra River of Lahaul and Spiti went viral on social media.
— ANI (@ANI) December 25, 2023
SP Mayank Chaudhry said, "Recently, a video went viral in which a Thar is crossing the river Chandra in District Lahaul Spiti. The said… pic.twitter.com/V0a4J1sgxv
यह भी पढ़ें: 'सीमा हैदर को लेकर है भारत-पाक के बीच लड़ाई' कक्षा 12 के स्टूडेंट का जवाब पढ़कर रह जाएंगे हंसते
एसपी ने जारी किया बयान
लाहौल स्पीति पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हाल ही मेंएक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में चंद्रा नदी को पार कर रही है. हमने इस वीडियो पर संज्ञान लिया है और उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चालान किया गया है. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए वहां पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस गाड़ी के ड्राइवर को सख्त सजा मिलनी चाहिए क्योंकि यह सीधे तौर पर खतरनाक स्टंट कर रहा है. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ऐसे स्टंट करने के बजाय सावधानी बरतना चाहिए ताकि हमारे पहाड़ और पर्यावरण के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न हो. एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करके वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सर आपकी कार तो वाकई में दमदार है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कौन हैं रामदास पुरी, छह साल बाद शिवराज चौहान ने क्यों पहनाए उनके पैरों में जूते
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ट्रैफिक जाम देख महिंद्रा थार को घुसा दी नदी में, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ