डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर नेताओं से जुड़े अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. इस बार पश्चिम बंगाल की तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा की फोटो वायरल हो रही हैं. फोटो में महुआ मोइत्रा साड़ी के साथ स्पोर्ट्स शू पहने एक हाथ से साड़ी संभालते हुए फुटबॉल खेलती नजर आ रही हैं. तृणमूल कांग्रेस ने 16 अगस्त को 'खेला होबे' दिवस मनाने की घोषणा की थी और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इसमें जुड़ने को कहा. बस इसी वजह से टीम के नेताओं ने जगह-जगह फुटबॉल मैचों का आयोजन किया था.
यह भी पढ़ें: Viral: प्लास्टिक जैसी हो गई लड़की की स्किन, सांप की तरह उतरी केचुली
तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने 'खेला होबे' के तहत ही यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है. कैप्शन में लिखा, हैशटैग खेला होबे दिवस...पिछले साल के विधानसभा चुनाव के समय तृणमूल कांग्रेस ने खेला होबे के नारे के साथ ही तीसरी बार सरकार बनाई थी. यह नारा चुनाव के समय बहुत चला. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी खेला होबे दिवस पर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में कहा मैं खेला होबे दिवस पर सभी को बधाई देती हूं. पिछले साल की सफलता के बाद आज हम युवाओं की और ज्यादा भागीदारी चाहते हैं. इस दिन हमारे युवाओं के उत्साह को बनाए रखें. जो प्रगति के लिए सबसे जरूरी है.
Kicking it off for #KhelaHobeDibas pic.twitter.com/4WNjA1MqhU
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 16, 2022
यह भी पढ़ें: Viral: कैफे मालिक ने कहा पीरियड्स के दौरान रेड स्टिकर लगाकर काम करें लड़कियां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

viral: साड़ी पहनकर फुटबॉल खेलती दिखीं महुआ मोइत्रा, शॉट लगाते हुए यूं संभाली साड़ी