डीएनए हिंदी: लोकसभा में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा के दौरान तृणमूल की सांसद विरोध करते हुए पहले खड़े होकर एक बैंगन दिखाया और फिर बाद में उसे खाने लगी. इन सांसद साहिबा का नाम काकोली घोष है. उन्होंने कहा, "मैं मूल्य वृद्धि पर बहस की अनुमति देने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद देती हूं. क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं. ये कहकर उन्होंने कच्चा बैंगन दिखाया." वह महंगी रसोई गैस पर बोल रही थीं. उनका कहना था कि गैस सिलेंडर इतना महंगा हो चुका है कि इसे खरीदा मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: दिव्यांग कांवड़िये को कंधे पर उठाकर करवाए भोले बाबा के दर्शन, लोग बोले - ये है असली भक्ति
उन्होंने कहा, पिछले कुछ महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चार बार बढ़ाए गए हैं. सिलेंडर 600 रुपये से अब 1,100 रुपये का हो चुका है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द इसे लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाए. बता दें कि जुलाई में रसोई गैस की कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी. एक साल में यह आठवीं बढ़ोत्तरी थी. दिल्ली में अब गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत 1,053 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

TMC सांसद ने सदन में खाया कच्चा बैंगन, वजह जान रह जाएंगे हैरान