डीएनए हिंदी: भारतीयों ने इस साल अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया. हर घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ कई जगह तिरंगा रैलियों का आयोजन भी किया गया. विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिकों ने भी खूब जश्न बनाया. अमेरिका के न्यूजर्सी में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई लेकिन वहां सीन थोड़ा अलग था. यहां तिरंगा रैली बाइक, साइकिल या गाड़ी पर नहीं बल्कि बुलडोजर पर निकाली गई.
तिरंगा रैली में शामिल बुलडोजर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगे हुए थे. पोस्टर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो के साथ बाबा का बुलडोजर लिखा दिखा. इस रैली में न्यू जर्सी महासभा के अध्यक्ष क्रेग जे.कफलिन ने भी भारतीय समुदाय के लोगों के साथ हिस्सा लिया. उन्होंने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, भारत की की कहानी अमेरिका के बहुत बाद में शुरू हुई है लेकिन लोकतंत्र और स्वतंत्रता के बारे में हमारे एक से विचार हमें आपस में जोड़ते हैं.
यह भी पढ़ें: 10 या ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को ईनाम दे रही सरकार!
Bulldozer rally in Asian Township New Jersey USA which is baba with buldozer.#BulldozerBaba pic.twitter.com/uB5kMwcfkA
— TREND NEW (@trendnewnew2) August 17, 2022
रैली की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस तिरंगा रैली में न्यूजर्सी की सड़कों पर सीएम योगी जिंदाबाद और बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए गए. सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो और फोटो में बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: आधार कार्ड को पैन से लिंक करने का सबसे आसान तरीका वायरल
- Log in to post comments

Video: अमेरिका में बुलडोजर पर हुई तिरंगा रैली, लगे बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे