डीएनए हिंदी: रायबरेली का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सांड दर्द से कराहता नजर आ रहा है. दर्द इसलिए क्योंकि इसके मुंह में एक टीन की केन फंस गई. सांड के जबड़े में केन इस तरह फंसी थी कि वह उसे बाहर निकाल ही नहीं पा रहा था. उसने तमाम कोशिशें कीं लेकिन वह सफल नहीं. वह दर्द से छटपटा रहा था लेकिन उसके दर्द का कोई तोड़ ही नहीं. जब बाजार के दुकानदारों से उसका हाल देखा तो वे भी परेशान होने लगे. पहले उन्हें लगा कि थोड़ा-बहुत फंसा होगा और आसानी से निकल जाएगा लेकिन केन कुछ ऐसे फंसी थी कि वह बाहर नहीं आ रही थी.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कमोड से निकला इतना लंबा सांप, बैठने से पहले आप भी करेंगे दो बार चेक
धीरे-धीरे सांड की तकलीफ बढ़ने लगी तो लोग उसकी मदद को आए लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे थे. वह दर्द में इधर से उधर कूद रहा था. किसी भी तरह सांड पर काबू पाना मुश्किल था. धीरे-धीरे सांड बेकाबू होने लगा. फिर उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय राज श्रीवास्तव ने कमान संभाली. राज इस सांड के लिए मसीहा बना और किसी तरह केन को काट कर सांड के मुंह से अलग किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट यूजर्स सांड की तकलीफ देखकर परेशान हैं. कुछ लोगों ने यह अपील भी की कि इस तरह के कूड़े को पूरी तरह तोड़कर ही कचरे के डिब्बे में फेंकें.
रायबरेली में सांड के मुंह में फंसा टिन का डिब्बा, अस्पताल के एक वॉर्डबॉय ने यूं स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर बचाई जान #UPNews pic.twitter.com/uHfcW9jc2d
— DNA Hindi (@DnaHindi) August 9, 2022
यह भी पढ़ें: बस कुछ महीने और...इस शहर में चलनी शुरू होगी Underwater Metro, यहां पढ़ें फुल डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Video: सांड के जबड़े में फंसा टिन का डिब्बा, मसीहा बनकर आया शख्स यूं दूर की तकलीफ