डीएनए हिंदी: टाइगर जंगल का राजा होता है. राजा के आने पर सभी को रास्ता खाली कर देना चाहिए, लेकिन यह नियम जंगलों की जिंदगी में दखल दे रहे हमारे विकास के मानक बने हाइवे फॉलो नहीं करते. इसका असर जंगलों पर कैसे हो रहा है, इसका नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिला है. यह वीडियो भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) के अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने मंगलवार को ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि एक जंगल से गुजर रहे हाइवे पर वाहनों की भागमभाग के चलते टाइगर को सड़क पार करने के लिए कैसे इंतजार करना पड़ रहा है. नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि कैसे 'विकास' हमारे जंगली जीवन को लील रहा है. सुशांत नंदा के इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क उठे हैं. लोगों ने सरकार की विकास की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को टैग करते हुए जंगलों से गुजरने वाले हाइवे की योजनाओं में फेरबदल की भी मांग की है.

पढ़ें- Mahua Moitra Viral Video: टीएमसी सांसद महुआ ने लोक सभा में दी गाली, मच गया हंगामा

एक ही दिन में देखा 5.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

सुशांत नंदा ने वीडियो में यह नहीं बताया है कि यह किस हाइवे पर और कहां के जंगल में शूट किया गया है, लेकिन यह वीडियो सड़क से गुजर रही एक कार में से ही शूट किया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक टाइगर जंगल के एक हिस्से से निकलकर हाइवे पर आता है. हाइवे के दोनों तरफ मिट्टी को खोदकर समतल किया गया है. संभवत: इस हाइवे को दो लेन से चार या छह लेन का किया जा रहा है. हाइवे पर ट्रकों और कारों की आवाजाही बेहद तेज गति से हो रही है. ऐसे में टाइगर सड़क के किनारे ही ठहर जाता है और वाहनों का आवागमन कम होने का इंतजार करता है. सड़क पर वाहन कम देखते ही वह तेजी से उसे पार करता है और फिर सामने मौजूद जंगल में झाड़ियों के पीछे गुम हो जाता है. इस वीडियो को मंगलवार सुबह पोस्ट किया गया था, लेकिन एक ही दिन में इसे 5.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे. वीडियो को रात 12 बजे तक 6,460 लोग लाइक कर चुके थे, जबकि 1,264 लोगों ने इसे रिट्वीट करते हुए शेयर किया था.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मां बेटे के डांस का धांसू वीडियो, लोग बोले ‘ये Mom नहीं हो सकती’

ट्विटर यूजर्स ने की जंगलों में एलिवेटिड हाइवे की मांग

इस वीडियो को देखने के बाद बहुत सारे यूजर्स ने जानवरों के जंगल में ही ऐसे खतरे से जूझने पर नाराजगी जाहिर की. इन लोगों में से कई ने अपने कमेंट में नितिन गडकरी को टैग भी किया. एक यूजर ने लिखा, यह बेहद दुखद और खतरनाक है. अंडर पास क्यों नहीं बनाए जाते? क्या होगा यदि यह (टाइगर) रात में किसी तेज गति वाले वाहन से टकरा गया? एक अन्य यूजर ने लिखा, हमें जंगली इलाकों में एलिवेटिड हाइवे ही बनाने चाहिएं. एलिवेटिड सड़कों पर व्यूइंग पॉइंट्स और रेस्ट करने की सुविधाएं बनाई जा सकती हैं, जिनसे इन्हें बनाने की लागत भी निकाली जा सकती है.

पढ़ें- 19 लाख रुपये की वसूली के लिए 58 लाख रुपये की ऑडी होगी 10 लाख में नीलाम, बेहद दिलचस्प है पूरा मामला

तीसरे यूजर ने लिखा, टाइगर सड़क पार नहीं कर रहा है, यह हम हैं जो जंगलों को, उनके घर को और उनके पर्यावरण को पार कर रहे हैं. हमें हमारी सीमाएं सीमित और चिह्नित करने की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, यह सही समय है कि हम एक योजना बनाएं, जिसमें जंगलों और संरक्षित इलाकों से गुजरने वाली सभी सड़कें एलिवेटिड करने की बात हो और हर 750 से 1000 मीटर पर जंगली जानवरों को पार करने का रास्ता दें, फिर चाहे जो भी लागत आ जाए. हमें हमारे जंगलों के जीवन के संरक्षित करने की जरूरत है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Tiger wait to cross road in jungle people angry watch viral video tagged nitin gadkari for elevated highway
Short Title
हाइवे पार करने के लिए टाइगर को करना पड़ा इंतजार, भड़के लोग, कर दी गडकरी से मांग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tiger Viral Video
Caption

Viral Tiger Video: टाइगर ने सड़क खाली होने के बाद उसे पार किया. (फोटो- Video Grab)

Date updated
Date published
Home Title

Tiger Viral Video: टाइगर पार कर रहा था हाइवे, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर भड़के लोग, गडकरी से कर दी ऐसी मांग