डीएनए हिंदी: Trending Animal Video- क्या हो यदि आपको भूख नहीं है और आपका मनपसंद भोजन आपके सामने आ जाए? शायद आप भूख नहीं होने पर भी खाने लगेंगे, लेकिन जंगल के राजा बाघ (Tiger) के साथ ऐसा नहीं है. टाइगर तभी शिकार करता है, जब वह खतरे में हो या उसे भूख लगी हो. इसका एक और बेहतरीन उदाहरण सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में दिखाई दिया है. इस वीडियो में खूंखार टाइगर के सामने अचानक दौड़ता हुआ हिरण आ गया, लेकिन इसके बाद टाइगर का रिएक्शन देखकर लोग हैरान हो गए हैं. लोगों ने इस पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं, जिसके चलते यह वीडियो बेहद वायरल हो गया है.

पढ़ें- Pakistan Girl Viral Video: 'मुझे प्यार है तुमसे' गाने पर पाकिस्तानी लड़की ने लगाए ऐसे ठुमके, देखकर उड़ गए सबके होश

क्या दिख रहा है वीडियो में

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक हिरण कुलांचे भरता हुआ जंगल के कच्चे रास्ते पर दौड़ता जा रहा है, लेकिन अचानक उसके सामने बीच रास्ते में आराम कर रहा एक खूंखार टाइगर आ जाता है. टाइगर को देखकर हिरण की सांसें अटक जाती हैं और वह एक जगह पर ही पत्थर की मूर्ति की तरह खड़ा हो जाता है. टाइगर उसे देखकर बड़े आराम से अपनी जगह से खड़ा होता है और फिर हिरण की तरफ धीमे-धीमे कदमों से बढ़ने लगता है. करीब 20 सेकेंड के वीडियो में लगता है कि अगले ही पल टाइगर हिरण को अपने जबड़े में दबा लेगा, लेकिन इसके उलट होता दिख रहा है. टाइगर हिरण के करीब जाकर कुछ कदम पहले ही उसकी तरफ देखे बिना ही झाड़ियों की तरफ मुड़ जाता है. हिरण भी अपनी जगह से हिलता है और तभी वीडियो खत्म हो जाता है.

पढ़ें- Mahindra Thar Viral Video: महिंद्रा थार को ही बना दिया ट्रैक्टर, जोत दिया पूरा खेत, लोग बोले 'बच्चे की जान लोगे क्या'

जिम कॉर्बेट का है शायद वायरल वीडियो

यह वीडियो ट्विटर पर उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (Uttarakhand Forest Research Institute) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @ukfrihaldwani से शेयर किया गया है. यह रिसर्च इंस्टीट्यूट मशहूर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के पास हल्द्वानी में है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह वीडियो जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Jim Corbett Tiger Reserve) का ही है.  इस वीडियो को IFC अफसर रमेश पांडे ने भी अपने ट्विटर हैंडल @rameshpandeyifs से रिशेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने वीडियो में मौजूद टाइगर को Monk (संत) जैसा बताया है, जो आपको परेशान नहीं करेगा.

पढ़ें- Girl Height Challenge: लड़की ने दिया अपनी हाइट बताने का चैलेंज, लड़कों ने खोल ली मैथ की किताब, देखिए कैसे फनी तरीके अपनाए

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

इस वीडियो को रिसर्च इंस्टीट्यूट के ट्विटर हैंडल पर 15 हजार लोगों ने देखा है, जबकि रमेश पांडे के ट्विटर हैंडल पर इसे 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने तो रमेश पांडे से ही सवाल कर दिया है. उसने लिखा कि यह मान लें आपमें Monk के साथ वॉक पर जाने की हिम्मत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, उसने मेन्यू कार्ड देखा होगा और महसूस किया होगा कि आज हिरण नहीं खाना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Tiger Viral Video tiger walks past deer without attack Uttarakhand fri shares tiger hiran ka video 
Short Title
दौड़ रहा था हिरण, रास्ते में बैठा मिला टाइगर, फिर जो हुआ, वो हैरान कर देगा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tiger Deer Viral Video
Caption

Tiger Deer Viral Video

Date updated
Date published
Home Title

दौड़ रहा था हिरण, रास्ते में बैठा मिला टाइगर, फिर जो हुआ, वो हैरान कर देगा, देखें वायरल VIDEO