Viral News: ज्यातर कंपनियां अच्छा काम करवाने के लिए कंपनी के अंदर कई रूल बनाती है. अनुशासन में रखने के लिए अपने कर्मचारियों के ऊपर अलग-अलग तरह की पाबंदियां लगाई जाती हैं. वहीं दूसरी तरफ एक कंपनी ऐसी है जो कि इन सभी पाबंदियों को तोड़ रही है. जहां सारी कंपनियां आकर्षक पैकेज और फैसिलिटी देकर अपने कर्मचारियों को खुश करती है वहीं ये कंपनी अलग ही रास्ता अपना रही है.
शराब परोसते है सीईओ
ऑडिटी सेंट्रल की एक रिपोर्ट के अनुसार अनुसार जापान के ओसाका में एक छोटी सी टेक कंपनी ऑफिस कल्चर के हिस्से के रूप में शराब और ‘हैंगओवर लीव्स’ की पेशकश कर रही है. कंपनी का मानना ये है कि इस तरीके के ऑफर से कर्मचारी और आकर्षित हो सके. ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड ने काम के दौरान अपने कर्मचारियों को शराब परोसने का फैसला किया है. इस स्कीम की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से मुफ्त रहेगी.
मिलती है हैंगओवर लीव
बता दें कि कंपनी के सीईओ अपने कर्मचारियों के साथ शराब पीते हैं और नए कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से शराब परोसते भी है. सीईओ का मानना है कि ऐसा करने से कर्मचारियों के साथ सहज और मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनता है. इतना ही नहीं शराब पीने के बाद अगर किसी कर्मचारी को शराब का नसा हो जाता है तो उसे ठीक होने के लिए 2 से 3 घंटे की लीव दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Lucknow से हवा में उड़ने वालों को करारा झटका, 4 महीने तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें कारण
ट्रस्ट रिंग के सीईओ ने बताया है कि वे अपने बजट को देखते हुए कंपनी में मजेदार और आरामदेह वातावरण बनाना चाहते हैं. इस दृष्टिकोण से कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए काम के साथ-साथ एक अनूठा संतुलन बनाना चाहती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral News
Viral News: इस कंपनी में नए कर्मचारियों को मिलेगी शराब, हैंगओवर लीव की भी सुविधा भी मौजूद