Viral student paragliding video: महाराष्ट्र के सतारा में एक छात्र ने परीक्षा पर समय पर पहुंचने के लिए ऐसा कारनाम कर दिया कि अब वह इंटरनेट पर वायरल होने लगा है. दरअसल, छात्र ने ट्रैफिक से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने के लिए पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया. इसके बाद ये कारनामा लोगों के लिए हैरानी का कारण बन गया है. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. तो वहीं, कुछ लोग छात्र को डांट भी लगा रहे हैं.
यहां समझें पूरा मामला?
महाराष्ट्र के सतारा के समर्थ महानगाड़े नाम के इस छात्र को परीक्षा देने जाना था, लेकिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए उसके पास मात्र 15-20 मिनट का समय बचा था. सड़कों पर भारी जाम के चलते छात्र इतने कम समय में परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाता. ऐसे में उसने देसी जुगाड़ लगाया और पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र की मदद के लिए पैराग्लाइडिंग की टीम लगी हुई है. उसके कंधों पर बैग रखकर उसे पैराग्लाइडिंग के सहारे एग्जाम सेंटर पर भेजा गया. छात्र का ये कारनामा अब वायरल सेंसेशन बन गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो
यह भी पढ़ें - Shocking Video: गणतंत्र दिवस पर स्कूल प्ले में असली फांसी पर टांग दिए बच्चे, दहला देगा यह Viral Video
क्या है यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो insta_satara नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 40 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि इसे यहां क्यों रखा है, इसे नासा भेजो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'सतारा इज ग्रेट.' एक यूजर ने लिखा, 'लापरवाही की हद है, एग्जाम सिर पर था और ये घूमने चला आया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर ये वक्त पर नहीं पहुंचा तो इसके साथ साथ इसका पेपर भी उड़ जाएगा.' इस वीडियो को देख चुके कई लोगों का कहना है कि, समय पर एग्जाम देने के लिए इससे बेहतर दिमाग कोई लगा ही नहीं सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सतारा के इस लड़के की हो रही तारीफ! ट्रैफिक से बचने के लिए पैराग्लाइडिंग से परीक्षा देने पहुंचा, यूजर्स बोले-इसे NASA भेजो