डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में चोर ने चोरी के बाद कुछ ऐसा किया जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. दरअसल इस चोर ने बालाघाट के लामता थाना क्षेत्र के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चांदी के छत्र और चांदी का कुछ कीमती सजावट का सामान को चुराया था. मंदिर से की इस चोरी के बाद चोर को अपनी गलती का अहसास हुआ तो इसने मंदिर से चुराया सारा सामान वापस कर दिया. चोरी का सामान लौटाते समय इसने एक लेटर भी लिखकर रखा जिसमें इसने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी.
पुलिस सुपरिटेंडेंट वियज डाबर के बताया कि चोर ने 24 अक्टूबर को मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस चोर की तालश में लगी हुई थी तभी पुलिस को लामता पंचायत कार्यालय के पास से चोरी का सामान मिलने के बारे में सूचना मिली. चोर ने मंदिर से चुराए सामान को एक बैग में रखकर लामता पंचायत के पास गड्ढे में छोड़ दिया था इसमें एक कागज पर चोर ने अपना माफीनामा भी लिख रखा था. चोर के इस माफी वाले लेटर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: Video: उज्जैन महाकाल मंदिर में मची भगदड़, पैरों की नीचे दबी बुजुर्ग महिला
चोर ने अपने इस लेटर में लिख रखा था कि 'मैं इस काम के लिए क्षमा चाहता हूं. मेरे से जो गलती हुई उसे माफ करें. मेरे को इससे बहुत नुकसान हुआ है इसलिए में सामान को वापस कर रहा हूं'. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच कर रही थी इसलिए डर के कारण चोर ने सामान लौटा दिया. पुलिस ने चोरी के सामान को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश अभी जारी है.
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ #BoycottCadbury, पीएम मोदी से है कनेक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral News: मंदिर में चोरी के बाद लगा पाप? चोर ने कहा- सामान लेलो, मुझे माफ करो...