सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चोर चोरी करने से पहले योग करता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, यह चोर एक बेकरी में चोरी की घटना को अंजाम देने गया था, फिर अचानक से वो वहां पर योग करने लगा. इस बेकरी का नाम फिलिप्पा है. इस बेकरी ने ही इस घटना का सीसीटीवी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जहां से ये कॉन्टेंट वायरल हो गया. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही इसपर भर-भर कर कमेंट्स और लाइक्स भी आ रहे हैं.
फिलिप्पा बेकरी ने इस कॉन्टेंट को शेयर करते हुए लिखा कि, 'चोरी के बाद जब हम अपने बेकरी का सीसीटीवी क्लिप देख रहे थे, तो हम चोर की हरकत को देखकर हैरत में पड़ गए. इसे देखकर लगता है कि जैसे परिसर में प्रवेश करने के लिए योग करना आवश्यक है.'
मजे ले रहे यूजर
इस पोस्ट को एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इसे देखकर खूब सारे फनी कमेंट्स लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'इसको चोर नहीं बल्कि योग ट्रेनर होना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा है, 'अपने हेल्थ को लेकर सचेत रहने वाला चोर.' तीसरे यूजर ने लिखा है कि 'कोई इसे अवार्ड दिलवाओ. ये लोगों को योग को लेकर जागरुक कर रहा है.'
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments

चोरी से पहले योग करता शख्स
Viral Video: चोरी करने से पहले चोर ने जमकर किए योगासन, वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी