Delhi Metro Fight News: दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 2025 का पहला मेट्रो क्लेश कहा जा सकता है. इस वीडियो में महिला कोच में दो युवतियां सीट को लेकर जोरदार झगड़े में नजर आ रही हैं. हालांकि, यह घटना किस मेट्रो लाइन की है. इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में 2 महिलाओं के बीच सीट को लेकर बहस होता है. महिला कोच में भारी भीड़ होने के कारण एक युवती बैठने की कोशिश करती है, जबकि पहले से बैठी महिला उसे रोक देती है. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू होती है, जो जल्द ही हाथापाई में बदल जाती है. सीट पर बैठी महिला खड़ी होती है और दूसरी युवती के बाल पकड़कर खींचने लगती है, जबकि वह चिल्लाती है. मुझसे पूछा मेरी गोद में बैठने से पहले. वीडियो में एक अन्य महिला बीच-बचाव करती है और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है.
Wlc to Delhi Metro
— Chauhan (@Platypus_10) January 5, 2025
You talk to me… Uske badh sidha bhen ki lawdi!😭😂 pic.twitter.com/puMgER82Oa
ये भी पढ़ें- कौन था एली कोहेन? जिसकी जासूसी के दम पर इजरायल ने सीरिया को बुरी तरह हराया, अब क्यों हो रही इसकी चर्चा
इस अकाउंट से हुआ पोस्ट
यह वीडियो X हैंडल @Platypus_10 पर शेयर किया गया था, जिसमें कैप्शन लिखा गया - वेलकम टू दिल्ली मेट्रो. पोस्ट को अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज और 4.4 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है, जिसमें कुछ ने मुंबई लोकल को बेहतर बताया, तो कुछ ने इस तरह की घटनाओं पर चुटकियां ली हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हुआ झगड़ा, दो लड़कियों के बीच मारपीट, देखें Video