दुनिया भर के टूरिस्ट आकर्षण का केंद्र थाईलैंड ने अब समलैंगिक जोड़ों (LGBTQ+) को भी शादी की मान्यता दे दी है. यह कानून 23 दनवरी से प्रभावी होगा. थाईलैंड समलैंगिक जोड़ों के विवाह को मान्यता देने वाला दक्षिण एशिया का पहला और एशिया का तीसरा देश बन गया है. एशिया में अभी तक सिर्फ नेपाल और ताईवान ने ही एलजीबीटी जोड़ों की शादी को मान्यता दी है. इस फैसले का देश के कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया है. पहले ही दिन 300 जोड़ों ने शादी कराने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया है. 

पहले ही दिन 300 कपल रचाएंगे शादी 
थाईलैंड में 2 दशक से समलैंगिकों (LGBTQ) के अधिकार को लेकर संघर्ष चल रहा था. समलैंगिक जोड़े अपने लिए विवाह की मांग कर रहे थे, ताकि उन्हें विवाहित कपल के तौर पर मिलने वाली सारी सुविधाएं मिल सकें. अब आखिरकार देश में समलैंगिक जोड़ों के विवाह को मान्यता मिल गई है. बैंकॉक में कानून बनने के पहले ही दिन 300 जोड़े शादी रचाएंगे. भारत में भी समलैंगिक जोड़ों ने विवाह के अधिकार से जुड़ी याचिका लगाई थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मान्यता देने से इनकार करते हुए कहा था कि इसका फैसला विधायिका के स्तर पर होना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जो Elon Musk के साथ हर जगह आती है नजर


थाईलैंड सरकार ने किए अहम बदलाव 
थाईलैंड की संसद ने LGBTQ+ कपल्स को शादी का अधिकार देने के लिए सिविल और कॉमर्शियल कोड में बदलाव किया है. अब देश के कानूनी दस्तावेजों में ‘हसबैंड और वाइफ’ की जगह पर ‘इंडिविजुअल और मैरिज पार्टनर’ कॉलम कर दिया गया है. इस कानून के प्रभावी होने के साथ ही थाईलैंड में समलैंगिक जोड़ों को भी वही सारे अधिकार मिलेंगे जो विवाहित जोड़ों को मिलते हैं. इसमें मेडिक्लेम, फाइनेंशियल अधिकार और संपत्ति में ज्वाइंट एक्सेस जैसे कानूनी अधिकार शामिल हैं. अब तक दुनिया के 31 देशों ने समलैंगिक जोड़ों के विवाह को कानूनी मान्यता दी है. इसमें अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, नेपाल जैसे देश शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में लॉन्च हुआ 'सस्ता' Cybertruck, टेस्ला की नकल पर यूजर्स ने ली जमकर मौज, देखें Video


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
thailand legalised same sex marriage 300 couples registers on first day of law lgbtq marriage
Short Title
थाईलैंड में समलैंगिकों की शादी को मिली मंजूरी, पहले ही दिन 300 जोड़ों ने कराया र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

थाईलैंड में समलैंगिकों की शादी को मिली मंजूरी, पहले ही दिन 300 जोड़ों ने कराया रजिस्ट्रेशन
 

Word Count
379
Author Type
Author