डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया से आए दिन तमाम तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देखते ही लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं. वायरल वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखने के बाद आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. हो सकता है वीडियो आपको इतना पसंद आ जाए कि आप उसे बार-बार देखें और फिर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें. 

अब यह बात तो सभी जानते हैं कि भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. आप बचपन से इसके बारे में पढ़ते आए होंगे. हो सकता है कि आपने कभी भूकंप का सामना भी किया हो लेकिन जरा सोचिए कि कोई आपसे ये कहे कि भूकंप लाना इंसानों का काम है, इंसान भूकंप कराते हैं और इंसान चाहें तो इसे रोक भी सकते हैं तो? जाहिर है इस तरह की बातें सुनने के बाद एक पल के लिए आपका दिमाग चकरा जाएगा. शायद आपको इस बात पर हंसी भी आ जाए. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप एक शख्स को कुछ इस तरह की ही बाते कहते हुए सुनेंगे. 

यह भी पढ़ें- Groom For Sale: इस शहर में सजा है दूल्हों का बाजार, डिग्री के हिसाब से तय की जाती है कीमत

क्या है पूरा मामाला?
दरअसल, यूपी पुलिस (UP Police) में कार्यरत सचिन कौशिक ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक रिपोर्टर एक बुजुर्ग व्यक्ति से सवाल जवाब करते नजर आ रहा है. रिपोर्टर बुजुर्ग से पूछता है, 'आज भूकंप आया था, आपको पता चला?' इसके जवाब में बुजुर्ग कहता है, 'हम घास छांट रहे थे हमको पता नहीं चला.' यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद जो कुछ बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा,  उसे सुनने के बाद आप खूब ठहाके लगाने वाले हैं.

यहां देखें वीडियो-

 


आप देख सकते हैं रिपोर्टर के सवाल पर कैसे शख्स भूकंप आने के लिए आतंकवादी और उसे न रोकने के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहरा देता है. शख्स रिपोर्टर से कहता है, 'और चीजों को रोकने के लिए तो पुलिस आता है लोकिन भूकंप रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन नहीं आता है'. इसपर रिपोर्टर पूछता है, 'भूकंप रोकना प्रशासन का काम है?' जवाब में फिर बुजुर्ग कहता है, 'तब किसका काम है. प्रशासन ही न जानता है कि भूकंप कौन करवाता है, भूकंप आतंकवादी सब करवाता है, पुलिस को उन्हें पकड़ना चाहिए, तभी तो भूकंप नहीं आएगा.'

यह भी पढ़ें- शख्स ने दातों पर चलाई बंदूक! लोग बोले- बाहर आ जाएगी बत्तीसी 

वीडियो इतना कमाल है कि इसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. लोगों को वीडियो कितना पसंद आ रहा है कि इस बात को अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चार दिनों में इसे 21 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. ॉ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Terrorists cause earthquakes why do not police stop them funny video of up went viral
Short Title
आतंकवादी करवाते हैं भूकंप! शख्स के आरोप सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

'आतंकवादी करवाते हैं भूकंप, पुलिस उन्हें क्यों नहीं रोकती', शख्स के आरोप सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप