डीएनए हिंदी: यूपी के कानपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. एक स्कूल में गणित की टेबल न सुना पाने पर 5वीं क्लास की बच्चे की हथेली पर पावर ड्रिलिंग मशीन चला दी. लड़के की बायीं हथेली कट जाती लेकिन दूसरे छात्र की सूझबूझ ने उसे गहरी चोट से बचा लिया. कानपुर के प्रेम नगर इलाके के बेसिक प्राइमरी मॉडल स्कूल में गुरुवार को जघन्य अपराध का ये मामला सामने आया है.
छात्र विवान ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि टीचर ने उससे टेबल सुनाने के लिए कहा लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया. विवान ने कहा, "अनुज सर को गुस्सा आ गया और उन्होंने मेरे बाएं हाथ पर ड्रिलिंग मशीन चला दी. मेरे दोस्त कृष्णा, जो मेरे साथ थे उन्होंने प्लग खींच लिया नहीं तो मेरा हाथ कट चुका था."
ये भी पढ़ें - Bihar: शादी से पहले बदला दूल्हा, टेंट में मचा हंगामा, एक रिश्तेदार की मौत
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भयानक घटना तब हुई जब 9 साल के विवान स्कूल की लाइब्रेरी से गुजर रहा था. जहां टीचर ने उसा आता देख सजा देने के लिए ऐसा करने पर उतारू नजर आया. सोशल मीडिया पर इस खबर के आने के बाद लोग काफी हैरान हैं और टीचर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Viral News: शख्स ने कार की छत पर खोल दी दुकान, खरीदार भी करते हैं सलाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
9 साल के छात्र के साथ टीचर की दरिंदगी, टेबल न सुनाने पर हथेली में कर दिया ड्रिल